कैम्प लगाकर निःशुल्क चेकअप किया

आरोग्य धाम द्वारा आयोजित किया गया चिकित्सा मेला


 सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुंचकर लिया लाभ...


डेंगू मलेरिया व अस्थमा के सैकड़ों रोगियों ने लिया लाभ...


कानपुर| ड़ेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया,टाइडफाट,बुखार,अस्थमा आदि से पीड़ित रोगियो के लिए आरोग्य धाम द्वारा आज पनकी इलाके के रतनपुर कालोनी में वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन के तत्वाधान में कैम्प लगाकर निःशुल्क चेकअप किया गया।चेकअप के बाद रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।निशुल्क कैम्प का लाभ उठा कर सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुँच कर जाँच कराई व निशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया।



इस मौके पर वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन ने बताया इस समय अस्पतालों में ड़ेंगू के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई ड़ेंगू से पीड़ित लोग अपनी जान गवा चुके है।उन्होंने बताया होम्योपैथिक में कई ऐसे उपचार है जिससे ड़ेंगू से पीड़ित रोगी महज 48 घण्टो में ठीक हो जाएगा। आरोग्य धाम द्वारा शहर में जगह जगह निशुल्क कैम्प लगाकर ड़ेंगू से पीड़ित लोगों को निशुल्क दवा वितरित की जा रही है, ताकि ड़ेंगू से पीड़ित किसी अन्य रोगी की जान न जा सके।



टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद