गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक की मौत

प्रीतम सिंह 


बहराइचःफखरपुर इलाके की परसेंडी चीनी मिल गेट के बाहर गन्ना लदी  ट्रैक्टर ट्रॉलियां अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ी थी। बुधवार देर रात एक युवक को इंतजार करते समय झपकी आने लगी जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे सो गया। अचानक ट्रैक्टर चला दिए जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


इस हादसे में लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर कर दिया।फखरपुर थाने के परसेंडी चीनी मिल के बाहर बुधवार की देर रात  गेट के आगे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लिए किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कोई स्टेयरिंग पर झपकी ले रहा था, तो कोई इधर उधर जगह पाकर आग जला कर ताप रहा था। इसी दौरान नम्बर आने पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार आगे बढ़ी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे सो रहा युवक चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।



यह देख कर की वाहनों के चालक मौके से खिसक गए। सूचना मिलते ही एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीरावस्था में घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को सुबह नगर कोतवाली की मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी अली अब्बास, सिपाही वरुण कुमार तोमर ने युवक की लाश कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए। 


" alt="" aria-hidden="true" />मृतक के कपड़ों की तलाशी लिए जाने पर मोबाइल मिला। चौकी प्रभारी ने प्रयास कर मोबाइल पर डायल कुछ नम्बरों पर सम्पर्क साधा। सम्पर्क होने पर दुर्घटना की जानकारी दी गई । गुरुवार की दोपहर बाद पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान हरदी थाने के मिश्रनपुरवा निवासी 24 वर्षीय तौफीक पुत्र इकबाल के रूप में की।


पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। फखरपुर एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।



टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद