6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद
आपातकालीन ऑनलाइन बैठक का आह्वान किया
मनोज मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बिजली मज़दूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद ने आपात कालीन ऑनलाइन बैठक का आह्वान किया। जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नगर प्रति कर भत्ता, सचिवालय भत्ता सहित जिन 6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021तक स्थगित का निर्णय लिया था। उसपर खेद व्यक्त किया साथ ही इस विषय पर चिंता जताई कि कुछ दिनों पहले समाचार माध्यमों से पता चला कि बिना बहस के बाय सर्कुलेशन मुख्यमंत्री ने इन सभी 6 भत्तों को समाप्त करने जैसा मज़दूर विरोधी निर्णय भी ले लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही उ0प्र0 सरकार ने कई प्रमुख श्रम कानूनों को भी 3 साल के लिए निलंबित कर दिया जो मज़दूरों के लिए एक कुठाराघात जैसा साबित हुआ था और इससे वे उबर भी न पाए के इन भत्तो को समाप्त करने वाला काला कानून बना कर मज़दूरों के पेट पर एक और प्रहार किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें