गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने बढ़ाया जिले का मान

धीरज तिवारी

उन्नाव. हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर  डॉ. कुमार विश्वास जिन्होंने विश्व पटल पर हिंदी साहित्य व हिंदुस्तान का मान अपनी साहित्य धर्मिता से बढ़ाया। ऐसे गीतकार डॉ. कुमार विश्वास ने साहित्य के क्षेत्र में देश की युवा प्रतिभाओं को के वी युवाज़ शो के माध्यम से देश के चुनिंदा युवा कवियों को मंच देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर अन्य युवाओं को प्रेरित किया। इस क्रम में जनपद उन्नाव की साहित्य के ध्वजवाहक बनकर बन्थर गांव के लाडले गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए दस्तक दी।  उक्त कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से उन्नाव का मान बढ़ाने के साथ ही युवा साहित्यकारों को भी प्रेरित किया। गीतकार स्वयं श्रीवास्तव जनपद की अभ्युदय सेवा संस्थान के माध्यम से जनपद में हिन्दी साहित्य की अलख जगाए हुए है। स्वयं के इस चयन से अभ्युदय सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ. मनोज श्रीवास्त, अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा, सचिव अनिरुद्ध सौरभ, डॉ. उमेश बाजपेयी, दिनेश उन्नावी, डॉ. श्रीकेश पांडेय, डॉ. शशि रंजना अग्निहोत्री, विश्वनाथ विश्व, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, राहुल वर्मा, जी.एस. भदौरिया, राकेश सिंह, शिशिर अस्थाना, संजीव श्रीवास्तव,राहुल पांडेय, शुभांकर बनर्जी, विकास सिन्हा, आनंद मिश्र, बीटू मिश्र, शिवांग मिश्र, नवीन द्विवेदी, डॉ. अंकित शुक्ला सहित जनपद के तमाम साहित्यकारों व प्रबुद्धजनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद