बुराइयों के खिलाफ जंग एक देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर

ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह के पत्र पर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश करें कार्रवाई..

कानपुर। ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्र पर प्रमुख सचिव कार्रवाई कर उन्हें व मंत्रालय को कराएं अवगत-रक्षा मंत्रालय सैनिकों, पूर्व सैनिकों से पुलिस अभद्रता रोकने हेतु हमारे पत्र पर रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई ऑपरेशन विजय की जीत-शिवमंगल सिंह सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों पर पुलिस अत्याचार यदि नहीं रुका तो होगा देशव्यापी आंदोलन-शिवमंगल सिंह सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों से पुलिस अभद्रता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-शिवमंगल सिंह कानपुर-गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने आए दिन पुलिस द्वारा सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के साथ की जा रही मारपीट व अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  व रक्षा प्रमुख बिपिन रावत को पत्र भेज कर स्थाई समाधान हेतु लिखा था। ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्रों पर संज्ञान लेते हुए, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र पर सख्त कार्रवाई हेतु लिखा है। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भेजें पत्र में यह भी लिखा है, कि "ऑपरेशन- विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह के पत्र पर कार्रवाई करते हुए, कार्रवाई की जानकारी से उन्हें व रक्षा मंत्रालय को भी अवगत कराएं। अपने पत्र पर रक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए संज्ञान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, "ऑपरेशन- विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के मनोबल को बनाए रखना देश व समाज हित में है, जिसे किसी भी कीमत पर गिरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिस द्वारा सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के साथ आए दिन की जाने वाली मारपीट व अभद्रता नहीं रुकती, तो "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग एक देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा।

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद