चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔
देवेश मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी की कोतवाली पसगवां की बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने जब से चौकी बरवर का चार्ज लिया है, तब से वो अपने सराहनीय कार्यों के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं।
आपको बताते चले की अभी चार पांच दिन पहले कस्बा बरवर के मोहल्ला बलराम नगर की एक विधवा बुजुर्ग महिला का बकरा व बकरी चोरी हो गयी थी।जिसकी फरियाद लेकर बुजुर्ग महिला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के पास पहुंची।चौकी प्रभारी एस के सिंह महिला की हालत देखकर दुखी हो गये। क्योंकि बुजुर्ग विधवा महिला काफी कमजोर थी। चौकी इंचार्ज के पूछने पर महिला ने अपने बकरे व बकरी की चोरी की घटना को पूर्ण रूप से बताया। तब चौकी इंचार्ज बरवर सुनील कुमार सिंह,जो बुजुर्ग माता जी की हालत को देखकर पहले से ही दुखी हो चुके थे,ने अपने जेब से ही महिला की गरीबी को देखते हुए तीन हजार रुपये बुजुर्ग माता जी को दिये।लेकिन महिला ने रुपए लेने से इंकार करते हुए कहा कि बेटा हमें अपने पास से रुपए ना दो। बस हमारे बकरे-बकरी ही हमे तलाश दो।चौकी इंचार्ज माता जी के मना करने पर भी नहीं माने और माता जी की गरीबी को देखते हुए अपने पास से ही तीन हजार रुपये दिये। साथ ही वृद्धा को आश्वासन भी दिया कि, "माता जी आपके जानवरों की तलाश हमारी पूरी चौकी करेगी।यदि आपके जानवर नहीं भी मिल सके तो हम सब चौकी के लोग आपके जानवरों की कीमत आपको दे देंगे। यह सुनकर बुजुर्ग महिला माता काफी खुश हो गयी और चौकी प्रभारी को दुआएं देती हुई चली आयी। लेकिन घर आते ही कुछ लोगों के बहकाने पर महिला ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के खिलाफ एक आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर करा दी।
लेकिन चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य को देखकर नगर के सभ्रांत व अमन पसंद लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं। इस से पूर्व में भी सुनील कुमार सिंह काफी सराहनीय कार्य कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें