संस्कार टीम की विशेष बैठक संपन्न

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। संस्कार टीम की विशेष बैठक का आयोजन फतेहपुर नगर के गौतम नगर स्थित नीलकंठ पैलेस में टीम के अध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ बैठक में टीम के सदस्यों ने जनपद के उन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की रणनीति बनाई जिन्होंने अपनी सेवाओं से जनसमुदाय की सेवा की हो, इसके लिये टीम ने समानसेवा, चिकित्सा, साहित्य, कवि, पर्यावरण, कृषि, सेनानी, अधिवक्ता, पत्रकारिता, व्यापार, छेत्र को प्राथमिकता दिया है, साथ मे सोशल मीडिया, अथवा सीधे संवाद द्वारा नाम सुझाये जाने का आग्रह जनपदवासियों से किया

टीम ने यह सम्मान समारोह मार्च के प्रथम सप्ताह में किये जाने की रूपरेखा तैयार की। इसी के साथ संस्कार टीम ने अपने पुराने मुद्दों, स्वास्थ्य सेवाओ को सुद्रण करने आपातकालीन स्थितियो में राहत के कार्य करने तथा कोरोनाकाल मे रोजगार गवां चुके परिवारों को राहत सामग्री वितरण करते रहने की रणनीति बनाते हुए सक्षम लोगो से राहत सामग्री का सहयोग करने की अपील की टीम के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि उक्त सम्मान समारोह आयोजन के पीछे उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी इन वरिष्ठ नागरिकों की समाज के प्रति कर्तव्य, निष्ठा, त्याग, समर्पण, से प्रेरणा ले, साथ ही उनके द्वारा किये गए कार्यो से प्रेरणा लेकर वो भी सीख ले, और स्वयं को भी समाज के प्रति जागरूक होकर यथासंभव समर्पित करें बैठक में सदस्य किशन मेहरोत्रा, शिवशंकर साहू, कविता रस्तोगी, चन्द्रभान सिंह त्यागी, अनिल वर्मा, राजेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे, नोट, संस्कार टीम ने भृगुऋषि सम्मान पुरुस्कार इन सभी वरिष्ठ  समाजसेवियों को देने का निर्णय लिया है

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद