एस डी ओ के अगुवाई में बिजली चोरी पकड़ी गई
शिव ओम शर्मा
उन्नाव (मौरवां)। एस डी ओ एवम बिजलेंस की टीम द्वारा मौरवां सब स्टेशन के संजर खेड़ में काफी वर्षो से चल रहे चक्की एवम पालेसर कारखाना पर मुखबिर की सूचना पर पूरी टीम पहुच कर मौके पर बिजली चोरी का अवैध कारखाना पकड़ा। मालूम हो पुरवा के तेज तरार्र एस डी ओ रजनीश मिश्र को मुखबिर ने सूचना दिया कि संजर खेड़ा में अवैध कारखाना चल रहा है।
एस डी ओ ने बिजली विभाग के जिला बिजलेंस टीम को अवगत कराया जिस पर पूरी यैम आज शाम चार बजे संजर खेड़ा निवासी मुनीर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व० वली अहमद के गाँव जाकर चोरी का कारखाना पकड़ लिया। जिसमे चक्की एवम पलेसर बिना कनेक्शन का चलता पाया गया |मौके पर चेक करने पर २३ किलो वार्ड चोरी पकड़ी गई विभाग ने चोरी की एफ आई आर दर्ज कराई है। इस मोक पर एस डी ओ पुरवा रजनीश मिश्र अवर अभियंता कश्यप सहायक अभिसेख अहिर वार बिजलेन्स टीम प्रभारी मो० कमर खान एवम कई विभागीय कर्मचारी साथ थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें