वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही








बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इदरीशपुर मोड के पास से वाहन गिरोह को गिरफ्तार किया। वाहन गिरोह में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को पहले गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दो अभियुक्त तथा आठ मोटरसाइकिल एक  अल्टो कार एक वैगन आर कार बरामद किया। 

मोटरसाइकिल वाहन में सात स्प्लेंडर प्लस एक बुलेट शामिल है। वाहन गिरोह में शामिल तीन अभियुक्त जो गिरफ्तार किए गए हैं इसी थाना क्षेत्र के 1 राजकुमार पासवान 50 वर्षपुत्र स्वर्गीय ननकू निवासी ग्राम इदरीश पुर थाना हथगाम2 उमेश कुमार पुत्र राजकुमार 19 वर्ष निवासी इदरीशपुर थाना हथगाम 3 भीम कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी तुलसीदास पुर थाना हथगाम जनपद फतेहपुरके है। अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर  ने बताया कि इन वाहन गिरोहों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी तथा अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है और हथगाम पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम की घोषणा की। 

पुलिस टीम में थाना इंस्पेक्टर आदित्य सिंह एसएसआई आशीष सिंह एसआई राजेश कुमार सिंह एस आई कालिका प्रसाद चौकी प्रभारी छिउलहा एसआई रविकांत आरक्षी अनीस सिंह मनोज कुमार यादव महेश कुमार सूर्य प्रताप सिंह पुलिस टीम में शामिल थे।

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद