लोहिया को सपाइयों ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
सुजाता मौर्या
अयोध्या। निर्वाण दिवस पर याद किए गए डॉ लोहिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह चौक स्थित लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, दोपहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी में लोहिया चिंतन पर चर्चा हुई।
सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने डॉ लोहिया के चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ लोहिया के चिंतन का केंद्र विंदु हमेशा आम आदमी हुआ करता था। लोकतंत्र में गहरी आस्था रखने के कारण लोहिया जी चाहते थे कि हर आदमी के अंदर अन्याय के प्रतिकार का जज़्बा पैदा हो। लोहिया का मानना था कि जबतक बदलाव के लिए हर आदमी तैयार नहीं होगा तबतक विषमता, भेदभाव जारी रहेगा।
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि लोहिया का समाजवाद आज और ज्यादा प्रासंगिक है क्योंकि देश पूंजीवाद की अंधी दौड़ में शामिल हो गया जो आम आदमी के सर्वथा खिलाफ है। उन्होंने कहा देश की सारी सम्पतियों को चंद पूंजीपति घरानों को सौंप दिया जा रहा है यह देश का दुर्भाग्य है। पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने कहा युवाओं को लोहिया का अध्ययन करना चाहिए, लोहिया के चिंतन में वो ताकत है जिस तरह से एक समय की अजेय कांग्रेस हारी थी वैसे ही भाजपा भी हारेगी।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा ने कहा कि लोहिया के विचारों का लोहा पूरा देश ने माना है लोहिया हमेशा दबे कुचले वंचित के आवाज थे सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहां की लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश को आगे बढ़ा जा सकता है जिला सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम ने आज लोहिया के निर्वाण दिवस पर शुरू हुई सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा को कहा पूर्व की समाजवादी यात्राओं की तरह यह यात्रा भी सत्ता परिवर्तन करेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप जिला महासचिव बख्तियार खान, उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, मो हलीम पप्पू प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अतुल चौधरी हाजी असद अहमद, उमेश यादव, विशाल मणि यादव रिकी, रामचंद्र यादव, राम भवन यादव, बृजेश सिंह चौहान, विजय यादव, सुभाष यादव, तरजीत गौड, तुलसीराम यादव महेश, अजय यादव, चंदन कोरी, अनिल रावत, रमेश गौड, केशव चौधरी, विनय चौरसिया, राधेश्याम कोरी रमेश यादव मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें