जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में सपा की मासिक बैठक

 नये मतदाता जोड़ने का कार्य का सपा के जिला अध्यक्ष्य ने किया शुभारम्भ

विशेष संवाददाता 

लखनऊ। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में सपा की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।         


इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 30 नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान दिनांक 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 को प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों पर चलाया जायेगा, जहां बी0एल0ओ0 की उपस्थित में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं गलत नामों को हटाने का काम किया जायेगा। 
विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग/विकलांग मतदाताओं के नाम फार्म-12डी भरकर बी0एल0ओ0 द्वारा उनका मतदान कराया जायेगा। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2 लोगों को कोविड-19 का डबल डोज टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। यहाँ जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान का जन्मदिन जिला कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी धूमधाम से केट काटकर मनाया गया। 
इस बैठक में सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी चौधरी जगदीप सिंह यादव, विधायक अम्ब्रीष सिंह पुष्कर, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, इन्दल रावत, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, पूर्व जिला उपाध्यक्ष टी0बी0 सिंह, इशियाक अहमद, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग शंकर लोधी, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग मायाराम वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो0 हलीम, वरिष्ठ नेता अभिषेक यादव, सोनू कनौजिया, मधुलिका यादव, सुभाष यादव, कमला यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप नारायण यादव, पूर्व अध्यक्ष केकेसी रवि भूषण यादव, जिला सचिव राजकुमार यादव, मो0 अकरम ‘बब्लू’, मो0 इब्राहीम, पंकज रावत, नरोत्तम सिंह यादव, वीर बहादु सिंह ‘वीरू’, रामलखन यादव, बी0एल0 वर्मा, अरविन्द गौतम ‘सुनील’, षिवम पाण्डेय, ओमप्रकाश दिवाकर, अजीत साहू, अंकित यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष बाबूराम चैरसिया, बी0के0टी0 विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव, मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, सोनीश मौर्या, सुमन यादव एवं उर्मिला रावत के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।    

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद