"वोकल फाॅर लोकल" के सिद्धांत पर हो रहा हस्तनिर्मित दियों का निर्माण
Lekhram Maurya
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सामाजिक संस्था मुक्ति फाउंडेशन द्वारा इस दिवाली "वोकल फॉर लोकल" के सिद्धांत पर हस्तनिर्मित दियों का निर्माण मिशन शक्ति की वंचित वर्ग की महिलाओं तथा मिशन ध्रुव के वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा है।
संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा स्वरोजगार के विभिन्न माध्यमों से संस्था के सदस्यों और क्षेत्रीय लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से मेक इन इंडिया की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं।
संस्था की सचिव रीता सिंह महिलाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहती हैं तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनकी प्रशंसा भी की जाती है। संस्था की पूरी टीम अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव तैयार रहती है। आपका सबका सहयोग इस वंचित वर्ग को अपार खुशियों से परिपूर्ण कर देगा। आपके सहयोग से समाज के वंचित वर्ग के घरों में भी दीपावली मनाई जा सकेगी।
क्षेत्रीय कुम्हारों के लिए रोजगार सृजन होगा तथा भारतीय परंपराओं एवं मूल्यों की रक्षा होगी। आप सब अपने घर की सजावट के लिए इन दियों का प्रयोग कर समाज में खुशियां बिखेर सकते हैं। प्रदेश प्रभारी निशांत दीक्षित एवं डायरेक्टर, आईटी सेल, हरिवंश वर्मा द्वारा संस्था की कार्य योजनाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें