प्रधान पति व एपीओ के बीच हुई मारपीट
- शर्मनाक -प्रधान पति व एपीओ के बीच हुई मारपीट..
- पुलिस ने दोंनो पच्छों को कोतवाली लाकर कराया समझौता..
मुरारी श्रीवास्तव
पीलीभीत के ब्लॉक पूरनपुर में प्रधान पति और एपीओ के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बामुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया गया है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे छेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विकास खण्ड के ग्राम पुन्नापुर टांडा के प्रधान पति धर्मपाल वर्मा किसी काम से ब्लॉक कार्यालय में आये थे। उनके ब्लाक परिसर में पहुंचते ही वहां मौजूद एपीओ आदर्श वर्मा से उनकी कहासुनी होने लगी और मामला मारपीट में बदल गया।
इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणांचलों से आये लोग दोनों पच्छों में बीच बचाव का भरसक प्रयास किया परंतु फिर भी मामला शांत नही हुआ। ब्लाक परिसर में मारपीट की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पच्छों को थाने ले आयी। प्रधान पति धर्मपाल वर्मा ने उक्त एपीओ पर भृष्टाचार से जुड़े तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि वह गोमती नदी पर हुए काम का पेमेंट रिलीज कराने की समस्या को लेकर ब्लाक परिसर में आए थे।
इस दौरान एपीओ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी तो वहीं मारपीट की घटना से आहत हुए प्रधान पति ने अपने ही क्षेत्र में हुए तमाम कार्यों की पोल खोलकर रख दी।
प्रधान पति ने कहा कि क्षेत्र में मनरेगा के तहत हुए कार्यों में जेसीबी चलाना वर्जित था लेकिन वीडीओ और एपीओ ने 8 जेसीबी चलवा कर काम कराया। इधर एपीओ आदर्श वर्मा ने पूरे मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि प्रधान पति उनके केबिन में शराब पीकर घुस आए और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मामले को लेकर एक तरफ जहां ब्लाक परिसर में प्रधान पति और एपीओ के बीच हुई मारपीट के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और दोनों पक्षों की जमकर फजीहत भी हुई। मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि ब्लाक परिसर में प्रधान पति और एपीओ के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करा दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें