निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट को लेकर दावेदारों में मचा घमासान..

सभी दावेदार अपने अपने टिकट को लेकर हैं आश्वस्त

मुरारी श्रीवास्तव 

पूरनपुर (पीलीभीत ) नगर में पालिका परिषद के होने बाले चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर चेयरमैन बनने  बाले दावेदार प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है ।हर कोई अपने को सर्वश्रेष्ठ, ईमानदार, कर्मठ ,योग्य ,वफादार  बताते हुए भाजपा के शीर्ष नेताओं से टिकट की मांग कर रहा है। कई दावेदारों ने तो इस बात का भी तोड़ निकाल रखा है कि अगर चेयरमैन पद की सीट महिलावर्ग के लिए आरछित हो जाती है तो वह अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार देंगे। बैसे इस बार भाजपा से टिकिट लेने के लिए भाजपा में दावेदारों की  बहुत लम्बी लाईन लगी हुई है और पार्टी का टिकट मांग रहे है। 

टिकट की जुगाड़ बाजी में लगे प्रत्याशियो  का मानना है कि मोदी ,योगी ,भाजपा, हिन्दू  के नाम पर  वोट मिल जायेगा और चेयरमैन बन जायेगे। नगरपालिका में चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए   डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू, मौजूदा चेयरमैन प्रदीप कुमार जायसवाल , शैलेंद्र गुप्ता, हर्ष  गुप्ता, विष्णुवर्मा एडवोकेट, ज्योति सचदेवा, संगीता सिंघल, राजा राम शर्मा, योगेश वर्मा पत्रकार, आदि ने भाजपा के टिकट के लिए दाबा ठोंक रखा है।

यही नही दावेदार प्रत्याशियों ने पूरे नगर छेत्र में अपने फोटो बाली बड़ी बड़ी फ्लेक्सी लगा रखी है ।जोकि चीख चीख कर इस बात की पुष्टि कर रहीं है कि हम टिकट के प्रबल दाबेदार हैं। पोस्टर फ्लेक्सी मे भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ स्थानीय विधायक, छुटभैये नेताओ के फोटो भी छपवाये गए हैं ताकि सबकी सहानुभूति भी बनी रहे ।

कुछ उम्मीदवार पैसे के दम पर पार्टी का टिकट लेने की फिराक मे है। मजे की बात यह भी  है कि मौजूदा स्थिति में चैयरमैन पद का हर दाबेदार प्रत्याशी अपने आंकड़ों के हिसाब से अपना टिकट पक्का मान रहा है और हर कोई पारटी का अधिकृत प्रत्याशी बनने के प्रति आश्वत  है ।कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पुजारी बनने का ढोग कर रहे है।जिन्होने कभी जनहित, समाज हित के कोई काम नही किए। अमीर व गरीब के बीच विवाद मे किसी गरीब का सहयोग नही किया, गलत को गलत कहने की हिम्मत नही जुटा सके, सच का सामना करने से भी कतराते रहे, यैसे लोग भी चेयरमैन बनने का सपना देख रहे हैं।  कुल मिलाकर इस बार का चुनाव बहुत ही रोचक रोमांचक व कौतूहल से परिपूर्ण होगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टिकट को लेकर किये जा रहे महासंग्राम का टिकट पाने बाला महा नायक कौन होगा यह तो आने बाले समय मे ही मालूम चल सकेगा।फिलहाल सच मानो तो टिकट के लिए लगभग सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ी हुई है। देखना यह है कि समय आने पर ऊंट किस करबट बैठता है।

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन