संदिग्ध परिस्थितियों में डीजी होमगार्ड के फार्म प्रबंधक की मौत
संवाददाता
लखनऊ। डीजी होमगार्ड के नौकर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि फार्म अटारी के बाग में पेंड़ से लटकता मिला। बता दें कि माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव में आईपीएस अधिकारी वी के मौर्य का फार्म है जहां अटारी का एक 28 वर्षीय युवक विजय मौर्य पुत्र स्व.रामनरायन का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालत में पड़ोस के ही सैनिक पुनर्वास निधि फार्म के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण मौके पर उपस्थित हो गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे डीजी होमगार्ड ने कहा की फॉरेंसिक टीम आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा क्योंकि इससे पूर्व में एक नौकर की हत्या हो गई थी जिसमें पुलिस ने आज तक खुलासा नहीं किया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को मृतक के जैकेट की जेब से कुछ रुपए और एक पर्ची मिली जिसमें पड़ोसी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग का उल्लेख था जिससे हत्या अथवा आत्महत्या के बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है। लगभग 15 वर्ष पूर्व एक दूसरे नौकर अशोक कुमार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी जिस की लाश आईपीएस अधिकारी के फार्म में ही मिली थी जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी थी इसलिए इस बार डीजी होमगार्ड किसी तरह की पुलिस की लापरवाही नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने मामले का खुलासा करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए पुलिस से कहा है।
दूसरी ओर परिजनों ने कहा कि करीब 1 वर्ष पहले शराब में जहर पिलाकर नाले में फेंक दिया गया था परंतु उस समय बरसात होने के कारण किसी तरह जान बच गई थी लेकिन मृतक विजय ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था इसलिए आज यह घटना हो गई।
फार्म की चौकीदारी का काम पैसठ वर्षीय मेहरवान नामक व्यक्ति करता है।
विजय मौर्य सोमवार की रात अपने मित्र चन्द्र शेखर, अशोक उर्फ छोटू, मोहन तथा शुभम के साथ ससपन गाँव की पुलिया पर रोल खाने गए थे। एसीपी ने मौके का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से बातचीत कर सही जांच का भरोसा दिलाया।
फोरेंसिक टीम ने मौके की फोटोग्राफी कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मौत के असल कारण की जानकारी पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी।
भाइयों तथा बहन ने जताई हत्या किए जाने की आशंका
विजय मौर्य की मौत की असली वजह तो पीएम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल..
परन्तु मृतक के भाई दुर्गेश तथा बहन शांति ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फार्म पर रात में चौकीदार मेहरवान के अलावा मृतक का एक दोस्त सुभम भी रुका था। पोस्टमार्टम के बाद तो घर आ चुका है अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह किया जाएगा।
(मृतक विजय की फाइल फोटो)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें