दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम
लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश
संजय सिंह
अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।
दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया।
शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन पर पुलिस के पहुंचने से दोनों युवक गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए दो पहिया वाहन यूपी 42 बीएफ 7375 से भाग गए।
इस घटना से भयभीत घायल दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य थाना स्थानीय पर दो पहिया वाहन स्वामी अनिल यादव निवासी मऊ शिवाला व आशुतोष श्रीवास्तव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया।
स्थानीय पुलिस ने दवा व्यवसाई की तहरीर पर अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इतिश्री कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें