सर्दियाँ आ रही हैं चलिए आज आपको अपने देश का स्वर्ग में कैसे घूमना है वो बताता हूँ 


दिल्ली से ट्रेन द्वारा सिर्फ 630 रुपए में भारत के स्वर्ग कश्मीर के डल तक पहुंचने की जानकारी,और सिर्फ 200 रुपए में लाल चौक में नाइट स्टे की जानकारी, जिससे अकेले यात्रा करने वाले सोलो ट्रैवलर बहुत कम खर्च में कश्मीर की वादियों का दीदार कर पाएंगे, लेकिन आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए 2 मिनट का समय निकालना होगा, इस पोस्ट में आपको कम खर्च में रुकने की जानकारी भी दूंगा, जहां सोलो ट्रैवलर सिर्फ 200 रूपये में नाइट स्टे कर सकते हैं वो भी श्री नगर के दिल लाल चौक में,जी हाँ आपने सही पढ़ा, अगर कोई मित्र भारत के  स्वर्ग कश्मीर की सोलो यात्रा करना चाहता है तो ये पोस्ट आपके काम की है,लेकिन ये सलाह सिर्फ सोलो मित्रों के लिए है फैमिली वालों के लिए नहीं है, ये यात्रा आप शुरू कीजिये  नई दिल्ली station से यहाँ से आप (12445)उत्तर संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस का टिकट कराइए उधमपुर तक का,ये ट्रेन रात्रि मे 8:50 pm मे चलती है  और सुबह 7.30 बजे उधमपुर (MCTM)पहुंच जाती है कृपया ध्यान दें अब उधमपुर  स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन हो गया है इसलिए आपको mctm स्टेशन कोड डालना होगा,,इस ट्रैन में स्लीपर बर्थ का चार्ज 385 रूपये हैं या आप किसी भी ट्रेन से किसी भी शहर से  उधमपुर तक पहुँच सकते है, या फ़िर जम्मू से कोई भी ट्रेन से उधमपुर आ जाइये, station मे  उतरने  के बाद station के बाहर से आपको छोटी बसें मिल जायेगी  जो की उधमपुर के बस स्टैंड तक जाती हैं, जिसका चार्ज 20 रुपये है और 10 मिनट लगते हैं, फिर आपको ऊधमपुर  से बनिहाल जाना होगा  , स्टेशन से चलने के बाद पर आपको MH चौक उतरना है, या फिर जखैनी चौक उतर जाइए ,आप बस स्टैंड भी जा सकते हैं, MH चौक से  और जखैनी चौक से आपको बनिहाल जाने वाली बसें मिल जायेगी जो की 150 रुपये  से 250 तक 1 व्यक्ति के लेती हैं, या  फिर आप shareing taxi ले सकते हैं इसी जखैनी चौक से टेंपो traveller मिल जाते हैं जो  कि आपसे 300 रुपये लेगा बनिहाल रेल्वे station  tak का, अगर  आप ऊधमपुर स्टेशन के  पास पूछेंगे तो वो लोग शेयरिंग में 500 से 600 मांगते हैं ,इसलिए जखैनी चौक 20 रूपये में आ जाइए ,उधमपुर से बनिहाल की दूरी 88km है जो की 2:50se 3 घंटे मे पूरी होती है, 11 बजे तक आप बनिहाल रेल्वे station पहुँच जाओगे, बनिहाल पहुँचने के बाद आप DMU ट्रेन का यानी की लोकल ट्रेन का टिकट लीजिये श्रीनगर  तक का जिसका चार्ज है सिर्फ 45 ₹रुपये, ये ट्रेन सुबह 11:30 मे चलती है श्री नगर के लिए, ये ट्रेन आपको 1:30 बजे श्री नगर पहुँचा देगी, और  भी ट्रेन हैं ,श्रीनगर station पहुँचने के बाद आपको सिर्फ 20 रुपये मे डल झील चौक तक  के लिए छोटी बसें मिल जाती हैं , अब तो इलेक्ट्रिक बस भी चलने लगी है उनका भी कम ही चार्ज है , श्री नगर स्टेशन से डल झील जाने के लिए 6 नम्बर की इलेक्ट्रिक बस जाती है , ये सभी  बसें डल झील के चौक में उतारती हैं, या फिर आप स्टेशन से सीधे लाल चौक आ सकते हैं जहां आप अपना रूम या dormitory ले सकते हैं , ये लाल चौक में ही घंटाघर के बगल में स्थित है, जो की सनातन धर्म प्रताप सभा यात्री निवास के नाम से है, लाल चौक का इतिहास क्या है मुझे बताने की ज़रूरत ही नहीं है ,ये यात्री निवास लाल चौक घंटाघर से सिर्फ20 मीटर दूर है, अब यहां रुकने का चार्ज जान लीजिए,यहां कोई सोलो ट्रैवलर सिर्फ 200 रूपये में dormitory बेड में रात्रि विश्राम कर सकता है,  और जो लोग रूम लेना चाहे तो 600 रूपये में एक लोग के लिए रूम मिल जाता है ,और फैमिली के लिए 700 में रूम मिल जाता है ,यहां ac की जरूरत ही नहीं होती तो non ac रूम सुविधाजनक होते हैं,इसी परिसर में बहुत  सुंदर मंदिर भी है, और इस समय सुबह और शाम लंगर भी चलता है ,अभी कुछ ग्रुप के ही सदस्य जो अमरनाथ यात्रा में गए हैं ,वो लोग यहां रुक चुके हैं, अब तो हो गई पहुंचने की जानकारी, वा रुकने की जानकारी , अब आप और कहां कम बजट में आस पास घूम सकते हैं तो आप एक दिन का समय निकाल कर के गुलमर्ग भी जा सकते हैं कश्मीर की शेयरिंग बसों से वो लोग 100 रूपये लेते हैं गुलमर्ग के लिए, इन बसों की यात्रा करने के लिए आप लाल चौक से 20 रूपये में कोई ऑटो से parimpora bus  stand पहुंच सकते हैं,वहां आपको गुलमर्ग जाने के लिए बसें मिल जाएंगी, और मित्र अपने बजट अनुसार कहीं भी घूमने जा सकते हैं , ये जानकारी खास कर के सोलो ट्रेवलर के लिए हैं जो लोग अकेले या दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप शेयर भी कर सकते हैं ताकि किसी का कश्मीर घूमने का सपना कम बजट में हो सके,और इस यात्री निवास में कभी भी कोई भी फैमिली रुक सकती है , आप पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए,

टिप्पणियाँ

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

विभाज्यता का महासूत्र

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोला अवैध गौशाला

बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल۔۔

ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

6 भत्तों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय मज़दूर विरोधी -सुहेल आबिद