संदेश

अपनी बात लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

..और जिंदगी में पैर ठहर से गये!

उस दिन सबेरे आठ बजे मैं अपने शहर से दूसरे शहर जाने के लिए निकला।  मैं रेलवे स्टेशन पँहुचा, पर देरी से पँहुचने के कारण मेरी ट्रेन निकल चुकी थी।  मेरे पास दोपहर की ट्रेन के अलावा कोई चारा नही था। मैंने सोचा कहीं नाश्ता कर लिया जाए । बहुत जोर की भूख लगी थी। मैं होटल की ओर जा रहा था। अचानक रास्ते में मेरी नजर फुटपाथ पर बैठे दो बच्चों पर पड़ी। दोनों लगभग १०-१२ साल के रहे होंगे। बच्चों की हालत बहुत खराब थी। कमजोरी के कारण अस्थि पिंजर साफ दिखाई दे रहे थे। वे भूखे लग रहे थे। छोटा बच्चा बड़े को खाने के बारे में कह रहा था और बड़ा उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा था।  मैं अचानक रुक गया। दौड़ती भागती जिंदगी में पैर ठहर से गये। जीवन को देख मेरा मन भर आया। सोचा इन्हें कुछ पैसे दे दिए जाएँ। मैं उन्हें दस रु. देकर आगे बढ़ गया  तुरंत मेरे मन में एक विचार आया कितना कंजूस हूँ मैं! दस रु. का क्या मिलेगा?  चाय तक ढंग से न मिलेगी! स्वयं पर शर्म आयी फिर वापस लौटा। मैंने बच्चों से कहा - कुछ खाओगे? बच्चे थोड़े असमंजस में पड़ गए! जी। मैंने कहा बेटा! मैं नाश्ता करने जा रहा हूँ, तुम भी कर लो! वे दोनों भूख के कारण तै

पंजाब सरकार का विस्फोटक खुलासा..

हरजोत सिंह बैंस, कानून मंत्री पंजाब का सरकार बयान.. जाली एफआईआर करके पंजाब की कांग्रेस सरकार ने सालों तक मुख़्तार अंसारी को बरकरार रखा.. बीस लोगों की क्षमता वाले बैरक में मुज़तार अकेले VIP की तरह अपनी पत्नी के साथ रहते थे..   सटीक एक अजनबी से कांग्रेस इतना घिनौना क्यों? जब यूपी पुलिस ने उन्हें ले जाने की कोशिश की तो उनकी बचाव में वकील की फ़रमाइश तक कांग्रेस ने की शिकायत..

दीपदानोत्सव जरूर मनाये

देशवासियों से अपील कल (23-10-2022) सभी अपने घर/ऑफिस पर दीपदानोत्सव जरूर मनाये.. दीपदानोत्सव/दीपोत्सव/धम्म ज्योति पर्व/प्रकाश पर्व/दीपावली/ धम्म दीवाली कब से और क्यों मनाई जाती है.. अजय मौर्य प्राचीन काल में ऊरवेला (बोधगया) में बोधिवृक्ष के नीचे तथागत को ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे गोतम से बुद्ध बन गए। भगवान बुद्ध, ज्ञान प्राप्ति के बाद अपने पिता  के अनुरोध पर पहली बार कपिलवस्तु पधारे तब कपिलवस्तु नगरवासियों ने भगवान  बुद्ध के स्वागत में असंख्य दीप जलाकर दीपोत्सव/दीवाली मनाई थी। सम्राट अशोक महान ने तथागत बुद्ध के 84000 सूक्तों से प्रेरित होकर चौरासी हजार विहार, स्तूपों, चैत्यों और संघारामों का निर्माण करवाये थे। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद सम्राट अशोक महान ने कार्तिक चतुर्दशी को एक भव्य उद्घाटन महोत्सव का आयोजन किया।  इस महोत्सव के दिन सारे नगर, द्वार, महल तथा विहारों एवं स्तूपों को दीप माला एवं पुष्प माला से सुसज्जित किया गया तथा भारतवासियों ने इसे एक पर्व के रूप में हर्सोल्लास के साथ मनाया। सम्राट अशोक ने इस पर्व को “दीपदानोत्सव” नाम दिया।  सम्राट अशोक के समय से शुरू यह उत्सव स

‘प्रार्थना’ परमपिता परमात्मा से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है!

डॉ. जगदीश गाँधी शरीर रूपी यंत्र के माध्यम से हमें ईश्वरीय आज्ञाओं का पालन करना चाहिए:- परमात्मा द्वारा दिये गये शरीर रूपी यंत्र के माध्यम से हमें ईश्वरीय आज्ञाओं का पालन करना चाहिए। परमात्मा कहते हैं कि तुम्हें जो आँखें दी हैं, वे सुन्दर व ईश्वरीय सपने देखने के लिए दी हैं। इसलिए व्यर्थ की चीजें हम अपनी इन आँखों से न देखें। किसी भी चीज को देखते हुए हमारा भाव ईश्वरीय होना चाहिए। ईश्वर कहता है कि तेरी आँखें मेरा भरोसा है। तू इसको व्यर्थ की इच्छाओं की धूल से गंदा न कर। तेरे कान मेरी पवित्र वाणी को सुनने के लिए हैं।  तेरा हृदय मेरे गुणों का खजाना है। तेरे स्वार्थ रुपी हाथ कहीं मेरे खजाने को लूट न लें। तुझे हाथ इसलिए दिये हैं कि इन हाथों में ईश्वर द्वारा दिव्य लोक से भेजी गई पवित्र पुस्तकें गीता, त्रिपटक, बाईबिल, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब व किताबे अकदस आदि हों। तू अपने हाथों से वही कार्य कर जो ईश्वरीय आज्ञाओं तथा इच्छाओं के अनुकूल हों। इसलिए हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं होनी चाहिए बल्कि हमें प्रभु इच्छा को ही अपनी इच्छा बनाते हुए अपने शरीर रूपी यंत्र के माध्यम से प्रभु की आज्ञाओं का पालन करना चाह

फांसी की सजा ना हुई तो दलित समाज पूरे देश पर विशाल आंदोलन करने का कार्य करेगा

चित्र
  कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन - दलित प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी संजय मौर्य  कानपुर ।  दलित प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी  नगर  के जिला महासचिव  राजा पासवान व यूथ कांग्रेस नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष  सूरज शर्मा  की अगुवाई में एवं जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व मे दिल्ली कैंट से 9 वर्षीय दलित बालिका की शमशान पर बलात्कार कर हत्या कर दी गई जिसके विरूद्ध मे कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को फासी की सजा हो अगर फांसी की सजा ना हुई तो दलित समाज पूरे देश पर विशाल आंदोलन करने का कार्य करेगा ।  पूरे देश पर प्रदेश पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकरी आंदोलन करेंगे ।  कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी युवा नेता लकी कुशवाहा पूर्व विधायक भूदर नारायण मिश्रा पूर्व विधायक नेक चंद पांडे वरिष्ठ नेता दिनेश दीक्षित, नरेश त्रिपाठी, राजू द्विवेदी, रवि सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,  हनुमान पाल,  नरेंद्र चंचल कुशवाहा, सूरज शर्मा, पुष्पराज सिंह, मोनू शर्मा,  सुशील यादव (शीलू) सौरव यादव, डिंपल रूपेंद्र कुशवाहा सभी सम्मानित  युवा  नेता गण मौजूद रहे ।

चितरंगी के पशु चिकित्सक कई दिनों से नदारत

चित्र
काल के गाल में समा रहे मवेशी, नहीं हो रहा टीकाकरण पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। टीकाकरण के अभाव में बीमार मवेशी अनायास काल के गाल में समा जा रहे हैं। पशु चिकित्सक के नदारत रहने एवं अस्पताल में हमेशा ताला लटका रहने से बीमार मवेशियों का ईलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते पशुपालकों में चिकित्सक के खिलाफ भारी असंतोष फैलने लगा है। यह मामला तहसील मुख्यालय चितरंगी के पशु चिकित्सालय का हाल है।  पालकों में बढ़ रहा असंतोष, चिकित्सक को हटाने की उठी मांग.. दरअसल पशु चिकित्सालय चितरंगी भगवान भरोसे चल रहा है यहां पदस्थ चिकित्सक की मनमानी कार्यप्रणाली पशुपालकों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। आलम यह है कि पदस्थ पशु चिकित्सक अक्सर मुख्यालय से नदारत रहता है यहां के पशु पालकों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक अपने पेशे से हटकर राजनीति में ज्यादा रूचि ले रहे हैं और वे इन दिनों राजनीति पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया है। कौन अधिकारी रहेगा किस अधिकारी, कर्मचारी को भोपाल से स्थानांतरण मनचाहे जगह में कराना है।  संक्रमित हो रहे मवेशी इस बात को लेकर पशु चिकित्सा महकमा में खूब चर्चाएं हो रही हैं। बल्कि टीकाकरण के  अभाव म

विश्व का पहला पर्यावरण संरक्षण अधिनियम

चित्र
  shakya vaibha maurya पृथ्वी के भूमध्य रेखीय प्रदेशो की भीषण गर्मी से लेकर ध्रुवों के चरम शीत वातावरण में रहने वाले  मानव,जीव, जंतु , पक्षी, कीड़े, मकौड़े , सहित अगणित प्राणधारी एवं  उनके निवास स्थान, पेड़, पौधें, नदी, तालाब, झरना, पर्वत, पहाड़, पठार, मैदान, घास भूमि, शीत मरुस्थल एवं गर्म और शुष्क रेगिस्तान का आपसी समन्वय और प्राकृतिक सम्बन्धों का विस्तृत जाल पर्यावरण है। पर्यावरण का अंग्रेज़ी रूपांतरण इन्वायरमेंट, फ्रेंच शब्द इन्वैरोंनर से बना जिसका अर्थ है घिरा हुआ  मानव सभ्यता के आदिकाल से मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आखेट, कृषि,खनन, उद्योग, नगरीकरण, निर्वनीकरण, सड़क, रेलवे, नाभिकीय परीक्षण, शीलतक उपकरण, उर्वरक, रसायनों आदि का प्रयोग किया। इन क्रिया कलापो से जहाँ मानव विज्ञान के प्रयोग से विकास पथ पर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ पर्यावरण, वातावरण, प्रकृति का चरम विनाश भी जारी है। आज 21 वीं सदी में जब ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा  संपूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है तब जरूरी है कि दुनिया के विशालतम लोकतंत्र भारत में प्राचीन काल से किये गए वे प्रयास, उपाय, सुझाव

पुलिस का निर्दई चेहरा?

एक बार फिर सामने आया मो. नसीर  लखनऊ.  मस्जिद के इमाम को रोक कर पुलिस वालों ने बिना जाने समझे लॉक डाउन का हवाला देते हुए मारा मौलाना हाफिज सलाम नूरी जोकि थाना आलमबाग के एलडी कॉलोनी में बने मस्जिद में इबादत करते हैं. पुलिस ने बिना जाने समझे उनको मारा काफी संख्या में लोग एलडी मस्जिद पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों को मौके से अवगत भी कराया गया सभी लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

सृष्टि के हर जीव और जन्तु की मूल पहचान माँ होती है-डा0 जगदीष गांधी,

'मातृ दिवस'  के अवसर पर विशेष लेख माँ शब्द ही सम्मान का  प्रतिबिम्ब होता है 'माँ' यह वो अलौकिक शब्द है, जिसके स्मरण मात्र से ही रोम−रोम पुलकित हो उठता है, हृदय में भावनाओं का अनहद ज्वार स्वतः उमड़ पड़ता है और मनो मस्तिष्क स्मृतियों के अथाह समुद्र में डूब जाता है। 'माँ' वो अमोघ मंत्र है, जिसके उच्चारण मात्र से ही हर पीड़ा का नाश हो जाता है। 'माँ' की ममता और उसके आँचल की महिमा को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है, उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।  स्वयं ब्रह्मा, विष्णु और महेश तक सृष्टि की रचना करने में असमर्थ बैठे थे। जब ब्रह्मा जी ने नारी की रचना की, तभी से सृष्टि की शुरूआत हुई। कुल मिलाकर, संसार का हर धर्म जननी 'माँ' की अपार महिमा का यशोगान करता है। हर धर्म और संस्कृति में 'माँ' के अलौकिक गुणों और रूपों का उल्लेखनीय वर्णन मिलता है।वेदों में 'माँ' को 'अंबा', 'अम्बिका', 'दुर्गा', 'देवी', 'सरस्वती', 'शक्ति', 'ज्योति', 'पृथ्वी' आदि नामों से संबोधित किया गया है। इसके अ

कर प्रणाली और कर दाता

  आय तथा सम्‍पत्ति पर  दीप्ति डांगे आम-धारणा है कि आय तथा सम्‍पत्ति पर करों की उत्पत्ति दो हजार वर्ष पूर्व हुई  सीजर ऑगस्‍त्स ने की लेकिन भारत मे कर प्रणाली किसी न किसी रूप मे शुरू से लागू है जिसका उल्लेख ऋग्वेद,मनु स्मृति और महाभारत अर्थशास्त्र शुक्रनीतिसार में राजाओं के द्वारा उगाहे जाने वाले कर एवं राजस्व प्रद्धति का इस रुप में व्याख्या की गई है। ऋग्वेद में बलि शब्द अनेक बार प्रयुक्त हुआ है जो राजा को कर या ईश्वर को आहुति देने के रुप में प्रयुक्त है। जो इस विचारधारा की पुष्टि करती है कि राज्य के स्थायित्व के लिए राजा के पास आय के पर्याप्त स्त्रोत का होना आवश्यक है, तभी राजा जनता के कल्याण के लिए कार्य कर सकती है। विकास की योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य के पास पर्याप्त कोष का होना आवश्यक है। जनता से लिया हुआ कर जनता के लिए उसकी सुरक्षा, उसके कल्याण के लिए होता है। जिससे ये पता चलता है कि प्राचीन समय से ही भारत मे सुनियोजित कराधान प्रणाली अस्तित्व में थी जो कृषि एवं पशु सम्पत्ति से ग्रामीणों के साथ साथ अभिनेताओं, नर्तकों, गायकों और नाचने वाली लड़कियों जैसे विभिन्‍न वर्गों के लोगों

किसान आंदोलन या राजनीतिक आंदोलन?

चित्र
  आज किसान आंदोलन एक राजनीतिक आंदोलन के तौर पर अब अपनी आगे की राह तलाश रहा? प्रकाश शुक्ला जहाँ देश एक ओर करोना के बाद आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिशो मे लगा है वही दूसरी ओर आन्दोलन की आग उसे पीछे खींच रही है आज किसान आंदोलन एक राजनीतिक आंदोलन के तौर पर अब अपनी आगे की राह तलाश रहा है।  यह आंदोलन विशुद्ध तौर पर राजनीतिक आंदोलन बन गया है। अब जितने दिन और चलेगा इसमें हिंसा बढ़ने की आशंका को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। राकेश टिकैत की भावुक अपील और उसके बाद के घटनाक्रम ने आंदोलन और उसके साथ-साथ चलने वाली विपक्ष की राजनीति को भी साफ कर दिया है। जो अब तक पर्दे के पीछे था, वह आगे आ चुका है।  यह कोई छिपी बात नहीं है कि लाल किले पर जमा हुए उपद्रवियों में कांग्रेसी और आप के समर्थक भी शामिल थे। दीप सिद्धू के साथ जो दूसरा व्यक्ति था, उसकी तस्वीरें सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ देखी जा सकती हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद और वामपंथियों के साथ ही तमाम विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन के जरिए अपना-अपना हित साधना चाहती हैं। ये ही वजह है कि रालोद के जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर प

तांडव पर लोगो का तांडव सही या गलत?

चित्र
प्रकाश शुक्ला  यह समझना मुश्किल है कि सैफ़ अली ख़ान ने अभी तक वेब सीरीज़ 'तांडव' को लेकर बयान क्यों नहीं दिया? माफ़ी क्यों नहीं मागी? खेद क्यों नहीं जताया? उन्हें धार्मिक भावनाओं को लेकर अच्छी समझ होनी चाहिए। क्योंकि मां से हिंदू और पिता से मुस्लिम संस्कार मिले होंगे। दोनों धर्मों का सम्मान और दोनों धर्मों की मान्यताओं का सम्मान उनसे बेहतर कौन जानता है? पहली पत्नी हिंदू और दूसरी पत्नी भी हिंदू। फिर भी वह समझ नहीं पाए कि उन्होंने जाने और अनजाने क्या होने दिया और क्या कर दिया?  या फिर सैफ़ अली ख़ान ने यह सब अपनी एक विशेष धार्मिक चेतना की वजह से होने दिया। मैं सोच रहा हूं कि अगर तांडव की स्क्रिप्ट में इस्लाम के सच्चे रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब की वेशभूषा में उन्हीं के नाम वाले किसी चरित्र के मुंह से अपशब्द वाले संवाद शूट हो रहे होते, तो सैफ़ की धार्मिक चेतना और धार्मिक समझ किस तरह से रिएक्ट करती? क्या वह ऐसी स्थिति में अपना एतराज जताते। वैसे, हमारी आपत्ति दोनों में है। किसी की भी धर्म की अपनी मान्यताओं के साथ खिलवाड़ सामाजिक सद्भाव के लिए विष है।  वामपंथी प्रैक्टिस वाले लेखक को तो छ

स्त्री शब्द नहीं विचार है!

सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति पर विचार गोष्ठी प्रमुख संवाददाता  गजपुर /कौड़ीराम, गोरखपुर। यदि पुरुष के अन्दर स्त्री का भाव आ जाए तो वह देव तुल्य हो जाता है वहीं यदि स्त्री के अंदर पुरुष भाव आ जाए तो वह स्वीकार्य नहीं होती। उक्त बातें उपनगर स्थित सर्वोदय किसान पीजी कालेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे युवा सप्ताह के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान पर आयोजित गोष्ठी"नारी शक्ति और बदलते मूल्य" विषय पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ फूल चन्द तिवारी प्राचार्य वीएसएवी पीजी कॉलेज गोला बाजार गोरखपुर ने कही। श्री तिवारी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि भावना के सारे सम्मानित स्थान नारियों को पर्याप्त है।नारी की सार्थकता पुरुष को बांधने में और परिपूर्णता उसे मुक्त कर देने में है। स्त्री शब्द नहीं विचार है। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ऊषा राय ने नारी सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम कृपाल राय ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार द

रामपुर गढ़ में मनाया गया मायावती का जन्मदिन

चित्र
आर एस प्रसाद देवरिया। ब्लाक तरकुलवा के ग्राम रामपुर गढ़ में आज 65 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर सर्व समाज के आदर्श मान्यवर कांशीराम एवम भारतीय संविधान के सिल्प कार भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर डॉ  रमाशंकर शर्मा पूर्व प्रधान जय प्रकाश जायसवाल, रवि  प्रसाद बाबूलाल प्रसाद अमिताभ विगू प्रसाद, गुड्डू भाई, सन्हु प्रसाद, मोहन लाल गौतम, उदयभान प्रसाद आदि लोगों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई।

कैबिनेट मंत्री को राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु चेक भेट की

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  उत्तर प्रदेश की राजनीति में जहां राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा बन चुका था। वही न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद राम भक्तों ने न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की। तो वही अब राम मंदिर निर्माण में उद्योगपति भी आगे बढ़कर तन-मन धन से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु राशि एकत्र करने का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका जिसके तत्वाधान में आज कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास पर आकर प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद गुप्ता ने ₹ 5,11,000 की धनराशि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम एक चेक दिया। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण मोदी और योगी सरकार में होगा।

छावनी के महंत परमहंस दास को राष्ट्र संत घोषित करने की मांग

चित्र
छावनी में साधु-संतों को वितरित हुए कंबल रवि मौर्य  अयोध्या ।  अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेगी केंद्र सरकार तो अयोध्या में स्थापित होगी पीएम मोदी की सोने की प्रतिमा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ ने की आचार्य पीठ तपस्वी की छावनी के महंत परमहंस दास को राष्ट्र संत घोषित करने की मांग। हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा भारत है संतों का देश। परमहंस दास को राष्ट्रीय संत घोषित करने से सनातन धर्म और हिंदु समाज की हो सकेगी यह सुरक्षा।  अंडा, मांस, मदिरा बिक्री मुक्त अयोध्या का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ ने किया समर्थन। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा कि तपस्वी की छावनी के संत परमहंस दास की मांग का पूर्ण समर्थन करेगा महासंघ।  पूरे प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए 11000 कंबल का वितरण कर रहा है महासंघ भारत। अयोध्या से कार्यक्रम की महासंघ ने की शुरुआत। परमहंस दास के नेतृत्व में तपस्वी की छावनी में 250 से अधिक साधु-संतों को वितरित हुए कंबल।

हबीब तू गाड़ी चला

चित्र
(फोटो में पूज्य महाराजजी नीम करोली बाबा गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे है और पीछे की सीट पर प. बनवारी लाल पाठक जी बैठ रहे है. साथ मे खड़े है गुरुदत्त शर्मा )  महाराजजी नीम करोली बाबा हमेशा गाड़ी की आगे वाली सीट पर ही बैठते थे। चलती गाड़ी से अदृश्य होकर अपने भक्तो के कष्ट का हरण कर पुनः गाड़ी की आगे की सीट पर प्रकट हो जाना उनकी सहज लीला थी। वे इस बात का भी पूरा ध्यान रखते थे कि उनकी चमत्कारिक घटनाओं का प्रचार प्रसार न हो।  पहले पूज्य बाबा जी की गाड़ी सेवा भाव से चालक रामानंद चलाते थे और आश्चर्य यह था कि उनको बहुत ही कम दिखायी देता था। इसके कुछ समय के बाद प. बनवारी लाल पाठक ने वृंदावन के ही एक युवा हबीबुल्ला खां को पूज्य बाबा जी की सेवा में गाड़ी चलाने के लिये रखवाया। एक बार कैंची आश्रम की घटना है। हबीबुल्ला खां गाड़ी चालक थे उन्होंने पूज्य बाबा से कहा कि "बाबा गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है। अगर आपको कहीं जाना हो तो आज्ञा दे जाकर पेट्रोल भरवा लाऊं। पूज्य बाबा ने कहा उन्हे कहीं जाना नहीं है।  दूसरे ही दिन रात को हबीब को बुलाकर कहा कि गाड़ी निकाल अल्मोड़ा जाना है हमारा भक्त याद कर र

हंसो हंसाओ नववर्ष नशा मुक्त मनाओ

चित्र
नव वर्ष नशा मुक्त करता मानव अभिनंदन -ज्योति बाबा प्रशांत मौर्य  कानपुरl प्रसिद्ध ग्रंथ महाभारत हमें सीख देती है कि अपने बच्चों के गलत हठ को समय रहते विवेक बुद्धि से सही दिशा नहीं दी तो एक समय के बाद बेकाबू होकर परिवार व समाज के अपयश का कारण बनते हैं इसीलिए अपने बच्चों को नशा मुक्त नववर्ष मनाने के संस्कारों का समय रहते बीजारोपण करें तो हर दिन प्रेम,उल्लास व शांति से मनेगा,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ नव वर्ष उल्लास से मनाओ कार्यक्रम के तहत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में हंसो हंसाओ नव वर्ष नशा मुक्त मनाओ के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, बाबा श्री ने आगे कहा कि हमारे मन, वचन व कर्म से किसी का अहित ना हो इसके लिए हम सभी को अपने जीवन से नशा के जहर से दूर रहने का नव वर्ष में संकल्प करना होगाl एक मेडिकल रिपोर्ट्स से यह ज्ञात हुआ है कि महिलाओं का किसी भी रूप में नशा का सेवन बांझपन पैदा करता है या होने वाला बच्चा जन्मजात रोगी होता है इसीलिए महिलाओं को सशक्तिकरण का पाठ शराब, सिगरेट या पान मसाला से ना करके

बुराइयों के खिलाफ जंग एक देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर

चित्र
ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह के पत्र पर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश करें कार्रवाई.. कानपुर ।  ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्र पर प्रमुख सचिव कार्रवाई कर उन्हें व मंत्रालय को कराएं अवगत-रक्षा मंत्रालय सैनिकों, पूर्व सैनिकों से पुलिस अभद्रता रोकने हेतु हमारे पत्र पर रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई ऑपरेशन विजय की जीत-शिवमंगल सिंह  सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों पर पुलिस अत्याचार यदि नहीं रुका तो होगा देशव्यापी आंदोलन-शिवमंगल सिंह  सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों से पुलिस अभद्रता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-शिवमंगल सिंह  कानपुर-गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने आए दिन पुलिस द्वारा सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के साथ की जा रही मारपीट व अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  व रक्षा प्रमुख बिपिन रावत को पत्र भेज कर स्थाई समाधान हेतु लिखा था।  ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्रों पर संज्ञान लेते हुए, रक्षा मंत्रालय भारत स

नगर पालिका मौन कूड़ा बन रहे मोहल्ले की गलियाँ

चित्र
धीरज तिवारी  उन्नाव. वार्ड नंबर 24 गांधीनगर में 1 महीने से रोड का बना हुआ पत्थरों का कूड़ा करकट चौराहे के निकट पड़ा हुआ है कई बार कहने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है आज हम लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों को अवगत कराया है इन दिनों गांधीनगर में नालियां बिल्कुल भरी हुई है.  एक प्लाट हमारे घर के निकट है जिसमें अपार गंदगी है इसमें दिन भर सूअरों का जमवाड़ा लगा रहता है अत्यधिक बदबू के कारण मोहल्ले वासियों का सांस लेना भी दूभर है और बहुत ज्यादा बदबू भी आती रहती है.  आज इस चीज की जानकारी शिवम तिवारी आजाद हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष के माध्यम से हमें प्राप्त हुई जिसने मोहल्ले के साफ सफाई के सुपरवाइजर राजेश जी को कई बार अवगत कराया गया उसके बाद भी ना तो आज तक गंदगी हटी ना ही कोई कार्यवाही की गई।