संदेश

अपराध समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिरौती न मिलने पर कि गई हत्या

बच्चे का किया अपहरण  संतोष कुमार  प्रयागराज. जिले के गांव पचेड़ा के रहने वाले दीप कुमार कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि हमने गांव अमदहवा से अंकित नाम का एक लड़के को उठाया था और लड़के के परिवार वालों से पै से की मांग की गई पैसा न मिलने के कारण बच्चे की हत्या कर दी गई.  घटना स्थल मिर्जापुर जिले के भैसौड पहाड़ की है दीप कुमार और अर्जुन कुमार दोनों मौसेरा भाई थे दीप कूमार पचेड़ा का रहने वाला है अर्जून पुत्र संजय ग्राम निश्चिंत पुर थाना कोरांव प्रयागराज का रहने वाला है दोनों व्यक्तियों ने मिलकर बच्चे को अपहरण कर भैंसौड पहाड़ पर ले आए और बच्चे को जंगल में ले जाकर 20 अगस्त 2021 को 3:00 बजे भोर में हत्या कर दी गई हत्यारों को पकड़ लिया गया है. हत्यारों के बताते के अनुसार प्रयागराज पुलिस द्वारा मिर्जापुर के भैसौड पहाड़ी जंगल  मे बच्चे की लाश की  खोजबीन किया जा रहा है दिनांक 26 अगस्त 2021 को सुबह 6:00 बजे से प्रयागराज की पुलिस द्वारा जंगल का कोना कोना छानबीन किया गया है लेकिन बच्चे की लाश कोई शिनाख्त नहीं मिला इसके तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे डॉग कुत्ता मंगाया गया और मीड

बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास

चित्र
पुलिस, प्रशासन व मनुवादी लोगो के द्वारा  विशेष संवाददाता  कन्नौज ।  छिबरामऊ के शहर के सौरिख तिराहा पर लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन व मनुबदी लोगो के द्वारा मूर्ति तोड़ने का प्रयास किया ।  इसकी सूचना पर युवा शाक्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोके पर पहुच कर प्रशासन को चेतावनी दी व भविष्य में मूर्ति की के साथ छेड़छाड़ ना की जाय।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ अजीत शाक्य क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य हरिशरण शाक्य एडवोकेट शिवप्रताप शाक्य एडवोकेट अवनीश शाक्य पिन्टू शाक्य रामेंद्र शाक्य प्रधान हुकुम सिंह प्रधान अंशू शाक्य सौरव शाक्य सचिन शाक्य अनिल शाक्य मदन शाक्य सुमित शाक्य राहुल शाक्य आशीष मौर्य अवनेश शाक्य चंद्रहास शाक्य सिद्धार्थ शाक्य रोहित शाक्य सुनील शाक्य हर्ष शाक्य प्रभात शाक्य आदि हजाओ युवा मौजूद रहे।

भाजपा सरकार की छवि खराब करने में लगे हैं भाजपा के ही लोग

मिर्जापुर से सबसे बड़ी खबर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गांव की खास रिपोर्ट... रमेश कुमार  मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेषगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गोल्हनपुर में भाजपा के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के भतीजे इंस पटेल जो इस टाइम वर्तमान में इंस पटेल ग्राम प्रधान है इंस पटेल खड़े होकर एक पत्रकार के परिजनो पर हमला बोलवा दिए एवं पत्रकार के परिजन को लोहे लाठी डंडे पत्थर आदि सामग्री से वार कराएं और पत्रकार और उनके परिजन को मौत की हालात में छोड़कर फरार हो गए इलाज के दौरान पत्रकार के चाचा की मौत हो गई वही पत्रकार के सिस्टर के साथ बदतमीजी की एवं उनके पेट में लाठी एवं लात से मारे.. आपको बताते चलें कि यह विवाद आबादी जमीन की है जहां पर पत्रकार का 20 साल से कब्जा था वहां पर झोपड़ी लगाया गया था और देसी खाद फेंका जा रहा था पत्रकार के परिजन घर पर नहीं थे कि उसी का फायदा उठा कर के विपक्षियों ने देसी खाद के ऊपर मिट्टी फेंक कर ढक दिया जब इसकी सूचना पत्रकार के परिजन को हुई तो पत्रकार के परिजन ने विपक्षियों से बातचीत की परंतु विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देने लगे उसके एक

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा

चित्र
कार्यालय संवाददाता  लखनऊ । राजधानी  की  कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।  कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में डीसीपी एडीसीपी और विभूति खंड इंस्पेक्टर के निर्देश पर विभूति खंड पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा । मुखबिर की सूचना पर विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता चौकी पर तैनात एसआई उदय राज निषाद ने टीम के साथ किया 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।  कठौता झील के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे आरोपी ।  पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ कर किया गैंग का पर्दाफाश ।  गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 मोटरसाइकिल, 3 ईरिक्शा पुलिस ने किया बरामद ।  गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी में से 3 चिनहट इलाके के रहने वाले हैं ।  तो वही एक श्रावस्ती और एक बाराबंकी का रहने वाला हैं।

इनामी हत्या अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलो ग्राम में विगत 8 अगस्त को हुई हत्या में वांछित फरार चल रहे 15000 का इनामिया हत्यारा फुरकान पुत्र इस्तेखार निवासी नबीपुर मजरे नूरपुर को पटरंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार।  विगत आठ अगस्त को फुरकान ने पटरंगा थानाक्षेत्र के ग्राम पचलो में एक लड़के की हत्या केस में चल रहा था फरार। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटरंगा में मुकदमा दर्ज था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसएसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रुदौली, थाना पटरंगा की पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला

चित्र
ब्यूरो कार्यालय लखनऊ ।  दो वाहनों में हुई टक्कर के मामले में बीच बाराव व समझौता करा रहा था सरोजिनी नगर के व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बंद की दुकानें । व्यापारी का कहना है कि स्पेक्टर द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कहने पर सभी आक्रोशित हो गए और चौकी का घेराव कर करीब आधा घंटा स्थानीय लोगों ने लखनऊ कानपुर रोड जाम कर दिया ।  इस दौरान व्यापारी का आरोप है की जेब में पड़े रुपए भी लूटे पुलिस के सामने चौकी पर मारपीट होती रही मगर पुलिस बेचारी क्या करती ।  बीज बराक करने का काफी प्रयास किया मामला सरोजिनी नगर थाने के हैडिल चौकी का है । 

लूट के बाद धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश

चित्र
व्यापारी से लूट कांड के मामले में पीड़ित पहुँचा एसपी आँफिस धीरज तिवारी unnao. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर मजरा सधीरा निवासी गल्ला व्यापारी बनवारी यादव गल्ला बेच कर घर वापस लौट रहा था जिसे गांव से थोड़ी दूर ट्राली ट्रैक्टर रुकवा कर गांव के ही कई बार चोरी में पकड़े गए युवक छोटू पासी, बबलू, प्रकाश, दिनेश व उनके कई साथियों ने व्यापारी बनवारी यादव के पास से 2 लाख रुपए लूट लिया था । जिसकी सूचना पर पुलिस ने सिर्फ मारपीट की घटना बता कर मुकदमा दर्ज कर लिपा पोती कर दिया जबकि पीड़ित बार बार यही बोल रहा है कि हमको जान से मारने की कोशिश भी किया गया था उसके बाद ना कोई करवाई हुई ना ही मेडिकल को भेजा गया। साथ ही पीड़ित के भाई ने कहाँ हमसे सादे कागज पर साइन करा लिया ओर मारपीट की घटना बना दिया  पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहाँ में तुरन्त करवाई करता हूँ ।

एस डी ओ के अगुवाई में बिजली चोरी पकड़ी गई

शिव ओम शर्मा  उन्नाव ( मौरवां ) । एस डी ओ एवम बिजलेंस की टीम द्वारा मौरवां सब स्टेशन के संजर खेड़ में काफी वर्षो से चल रहे चक्की एवम पालेसर कारखाना पर मुखबिर की सूचना पर पूरी टीम पहुच कर मौके पर बिजली चोरी का अवैध कारखाना पकड़ा। मालूम हो पुरवा के तेज तरार्र एस डी ओ रजनीश मिश्र को मुखबिर ने सूचना दिया कि संजर खेड़ा में अवैध कारखाना चल रहा है।  एस डी ओ ने बिजली विभाग के जिला बिजलेंस टीम को अवगत कराया जिस पर पूरी यैम आज शाम चार बजे संजर खेड़ा निवासी मुनीर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व० वली अहमद के गाँव जाकर चोरी का कारखाना पकड़ लिया। जिसमे चक्की एवम पलेसर बिना कनेक्शन का चलता पाया गया |मौके पर चेक करने पर २३ किलो वार्ड चोरी पकड़ी गई विभाग ने चोरी की एफ आई आर दर्ज कराई है। इस मोक पर एस डी ओ पुरवा रजनीश मिश्र अवर अभियंता कश्यप सहायक अभिसेख अहिर वार बिजलेन्स टीम प्रभारी  मो० कमर खान एवम कई विभागीय कर्मचारी साथ थे।

वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

चित्र
बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इदरीशपुर मोड के पास से वाहन गिरोह को गिरफ्तार किया। वाहन गिरोह में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को पहले गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दो अभियुक्त तथा आठ मोटरसाइकिल एक  अल्टो कार एक वैगन आर कार बरामद किया।  मोटरसाइकिल वाहन में सात स्प्लेंडर प्लस एक बुलेट शामिल है। वाहन गिरोह में शामिल तीन अभियुक्त जो गिरफ्तार किए गए हैं इसी थाना क्षेत्र के 1 राजकुमार पासवान 50 वर्षपुत्र स्वर्गीय ननकू निवासी ग्राम इदरीश पुर थाना हथगाम2 उमेश कुमार पुत्र राजकुमार 19 वर्ष निवासी इदरीशपुर थाना हथगाम 3 भीम कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी तुलसीदास पुर थाना हथगाम जनपद फतेहपुरके है।  अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर  ने बताया कि इन वाहन गिरोहों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी तथा अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है और हथगाम पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम की घोषणा की।  पुलिस टीम में थाना इंस्पेक्टर आदित्य सिंह एसएसआई आशीष सिंह एसआई राजेश कुमार सिंह एस आई कालिका प्

मकान मालिक ने फेंका किराएदार का सामान

चित्र
प्रितपाल सिंह  लखनऊ:-तालकटोरा में किराएदार और मकान मालिक के बीच भारी बवाल मकान मालिक ने बुलाये 15 से 20 गुंडे ,गुंडों ने मकान का सारा सामान बाहर फेंका और महिलाओं और बच्चो को बुरी तरह मारा पीटा पुलिस नदारद ।

जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  पलाश वंसल (एएसपी ) व  पुलिस अधीक्षक नगर  तथा  क्षेत्राधिकारी अयोध्या  के कुशल निर्देशन एवं श्रुति गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक / प्रभारी थाना पूराकलन्द जनपद अयोध्या थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी विनय पाण्डेय पुत्र हरिप्रसाद पाण्डेय निवासी मलिकपुर थाना पूराकलन्दर जिला अयोध्या को जवाहर नवोदय विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। 

बौरड़ा गांव की 19 वर्षीय मीरा का कुएं में मिली लाश

चित्र
संतोष  कुमार  मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज चौकी तिलाव के अंतर्गत ग्राम बौडरा गांव के किशोरी मीरा उम्र 19 वर्ष की दिनांक 17 दिसंबर 2020 को आज सुबह 7:00 बजे कुएं में लास मिली. जिसकी खबर मिलते ही पूरे गांव में व क्षेत्र में दहशत मच गया. वहां पर उपस्थित लड़की के पिता दयाशंकर से जानकारी प्राप्त हुआ कि 2 दिन पहले हमारी लड़की पंचशील डिग्री कॉलेज में पढ़ने गई थी और वहां से शाम को पढ़ कर घर आई.  https://youtu.be/6nslUTmbN8U  दयाशंकर से जानकारी  खाना-पीना बनाया और खा पी कर के हम लोग सो गए सुबह हमारी लड़की लापता थी. इसकी सूचना हमने लिखित रूप से चौकी तिलाव व कोतवाली लालगंज थाना पर दिया था.  इसके बाद आज सुबह हमारे घर से 500 मीटर दूर कुएं में हमारी लड़की का  लास देखने को मिला इसकी सूचना पुलिस चौकी तिलाव  SO लालगंज सुभाष चंद्र राव व CO भानु प्रकाश सिंह लालगंज को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लिया गया. पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस प्रशासन  अग्रिम कार्रवाई के लिए  छानबीन में जुटी हुई है.

माखी मे मिला नग्न हालत मे मिला शव

चित्र
प्रकाश शुक्ला उन्नाव। माखी मे मिला नग्न हालत मे मिला शव माखी थाना क्षेत्र के गाँव थाना के पास पड़ा है युवक का अधजला शव।  हिन्दू खेड़ा मऊ के बीच शव पड़े होने की मिल रही है सूचना। युवक का शव नग्न हालत मे व चेहरे को जलाया गया है पहचान मिटाने के लिये।

लेहड़ीया बंधा से मिला 3 बच्चों का शव

चित्र
संतोष कुमार  मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज के लहंगपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बामी निवासी 1-हरिओम तिवारी पुत्र मुन्ना तिवारी उम्र-14 वर्ष, सुधांशु तिवारी पुत्र राजेश तिवारी उम्र-14 वर्ष 3-शिवम् तिवारी पुत्र राकेश तिवारी उम्र -14 वर्ष अपने गांव के पीछे धसड़ा कुशियरा जंगल में बेर खाने व घुमने गये थे घर वापस नही आये तो परिजनो द्वारा कोतवाली लालगंज पर गुमशुदगी दर्ज कराया गया। जिसपर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कामापुर लेहड़ीया बंधा से तीनो बच्चों का शव निकाला गया है। पुलिस, जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। विधिक कार्यवाही की जा रही है कोतवाली लालगंज पुलिस का कहना है अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।  

हत्ते चढ़ा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर

चित्र
अलोक शर्मा   लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लगातार अपराधियों व चोरो पर कशा जा रहा शिकंजा। एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेश पर लगातार चलाए जारहे चेकिंग अभियान में आलमबाग पुलिस को प्राप्त हो रही सफलता। एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के सख्त आदेश के बाद आलमबाग पुलिस की पैनी नजर के हत्ते चढ़ा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर एस आई धर्मेन्द्र कुमार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की पैनी नजर पर चढ़ा एक शातिर चोर। अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया कृष्णा नगर से चोरी हुई मोटर साइकिल व पीजीआई से चोरी हुआ एक मोबाइल फोन व दो अन्य मोबाइल फोन भी किया बरामद। पीजीआई व कृष्णा नगर से चोरी की वारदात को अंजाम देके आसानी से फरार हो जाने वाले अभियुक्त को आलमबाग पुलिस ने दबोच कर डाला सलाखों के पीछे।

अवैध डग्गामार बस स्टैण्ड पर छापा कई बसें सीज़

चित्र
मनोज मौर्य  लखनऊ। डी सी पी पूर्वी चारू निगम व ए सी पी विभूति खण्ड स्वतंत्र कुमार सिंह के दिशा निर्देश में इंस्पेक्टर विभूति खण्ड की अगुआई में टीम गठित कर वेब चौकी इंचार्ज के साथ 2 दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ बाँस मंडी में चल रहे अवैध डग्गामार बस स्टैण्ड पर छापा मारकर कई बसें सीज़ की।

अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान किया बरामद

चित्र
तीन शातिर अभियुक्त चढ़े चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे आलोक शर्मा  लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता  डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया खुलासा  9 से ज्यादा मुकदमों में वांछित चल रहे तीन शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार  घर की रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्त चढ़े चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे  तीनों अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान किया बरामद। 18220 रुपये नगद, एक अदर सोने की चेन, 8 जोड़ी चांदी की पायल, 4 अदद चांदी के सिक्के, 12 अदद चांदी की बिछिया, 4 अदद चांदी का खडवा और दो अदर मोबाइल फोन के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.  पुनीत कुमार ,रोहित, सुमित तीनों शातिर अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल।

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक की मौत

चित्र
प्रीतम सिंह  बहराइचःफखरपुर इलाके की परसेंडी चीनी मिल गेट के बाहर गन्ना लदी  ट्रैक्टर ट्रॉलियां अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ी थी। बुधवार देर रात एक युवक को इंतजार करते समय झपकी आने लगी जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे सो गया। अचानक ट्रैक्टर चला दिए जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर कर दिया।फखरपुर थाने के परसेंडी चीनी मिल के बाहर बुधवार की देर रात  गेट के आगे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लिए किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कोई स्टेयरिंग पर झपकी ले रहा था, तो कोई इधर उधर जगह पाकर आग जला कर ताप रहा था। इसी दौरान नम्बर आने पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार आगे बढ़ी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे सो रहा युवक चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख कर की वाहनों के चालक मौके से खिसक गए। सूचना मिलते ही एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीरावस्था में घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां परीक्ष

प्रेमिका की गला दबा के हत्या

चित्र
एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबा कर की हत्या किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | बीते दो दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी।जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के बस चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपको बताते चलेकि कि चौबेपुर के ततियागंज  निवासी मृतका आराधना गौतम अपने बेटे और परिवार के साथ रहती थी। मृतका आराधना के पति सीआरपीएफ में जवान है मगर दोनो एक दूसरे के साथ नही रहते थे।वही किदवई नगर स्थित जैन ट्रेंडिंग कारपोरेशन में अकाउंटेंट थी। सोमवार रात को जब आराधना घर नही पहुँची तो उसके परिजनों ने ढूढना शुरू कर दिया मगर कही भी आराधना का पता नही चला।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किदवई नगर थाने में मंगलवार की सुबह गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मगर कुछ ही देर बाद पुलिस को कल्यानपुर में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस को मंगलवार की सुबह आराधना का शव कल्याणपुर के शताब्दी नगर में एक पार्क में पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की स

कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का चला अभियान

चित्र
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार वशिष्ट मौर्य  जिला आबकारी अधिकारी अश्रि्वनी कुमार द्बारा जिले में कच्ची शराब के विरुद्ध चलाते जा रहे अभियान के तहत इन्स्पेक्टर देवरिया सदर अमरेन्द्र सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ थाना ‌गौरीबाजार व रामपुर कारखाना क्षेत्र के कई स्थानों पर क्रमशः जंगल सहजौली,बलटिकरा,जंगल बेलवा, महुआ डीह‌ पर दविश देकर ६५ लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत  धाराओं में कार्रवाई कर बरामद ढाई कुन्तल लहन नष्ट किया।