संदेश

देश दुनिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समता, बंधुता और शांति का पैरोकार हो रंगमंच! -मंजुल भारद्वाज

विश्व_रंगमंच_दिवस पर समता, बंधुता और शांति का पैरोकार हो रंगमंच, पर ऐसा हो नहीं रहा. रंगमंच सत्ता के वर्चस्व का माध्यम भर रह गया है और रंगकर्मी उसकी कठपुतलियाँ जो रंगकर्म के मूल उद्गम के ख़िलाफ़ है.   रंगकर्म का मूल है विकार से मनुष्य और मनुष्यता को मुक्त करना .  मनुष्य के विचार को विवेक की लौ से आलोकित करना. रंगकर्म समग्र है, मनुष्यता का पैरोकार है. रंगकर्म की प्रक्रिया ‘स्वयं’ को आग में जलाकर ज़िन्दा रखने जैसी है. आत्मविद्रोह का अहिंसात्मक, कलात्मक सौन्दर्य है रंगकर्म. सौंदर्य बोध ही इंसानियत है. सौंदर्य बोध सत्य को खोजने,सहेजने,जीने और संवर्धन करने का सूत्र है. सौंदर्य बोध विवेक की लौ में प्रकशित शांति की मशाल है जो तलवार से टपकते खून को निरर्थक साबित कर तलवारबाज़ों को मनुष्यता के योद्धा नही शत्रु सिद्ध करती है. रंगकर्म के इसी सौंदर्य बोध को सत्ता ने लूट लिया. सौंदर्य बोध के अमूर्त विवेक को मूर्त शरीर तक सिमटा दिया. कलाकारों को विवेक सौंदर्य से चमकने की बजाय भोग और लिप्सा के वशीभूत कर सत्ता के गलियारों में रेंगते हुए प्राणियों में बदल दिया. रंग यानी विचार के कर्म को नुमाइश बना दिया. दुन

मानव का शत्रु है हिंदू राष्ट्र!

हिंदू राष्ट्र का मतलब क्या है? मंज़िल  हिंदू राष्ट्र का मतलब भारत में रहने वाले पड़ोसियों का राष्ट्र नहीं है।  हिंदू राष्ट्र का मतलब साफ है मनु के वर्णवाद पर आधारित राष्ट्र जहां धर्म के नाम पर वर्ण का बोलबाला होगा।  वर्ण व्यवस्था का सीधा अर्थ है ब्राह्मणवाद का राज रक्षा करना, क्षत्रियव्यापार का समर्थन करेंगे वैश्य और सेवा करेंगे शूद्र और दासियाँ जैसा कि आमीन में है।  स्वतंत्र भारत में संविधान से मिले मौलिक अधिकार के बल पर आज जो शूद्र वर्ण की जातियां बिना सोचे समझे हिंदू राष्ट्र का अंध समर्थन कर रहे हैं उन्हें याद रखना जरूरी है कि किस जाति पर आधारित समाज या व्यवस्था में उनका स्थान है?  आज वे कोई मांगता है तो असल में संविधान की वजह से क्योंकि संविधान ने उन्हें और वोट का अधिकार दिया है, इसलिए धार्मिक संघ उन्हें मांगता है।  ढोंगी प्रधान मंत्री चुनाव के समय पाँव धोता है।  नेता वोट के लिए अपने घर का खाना और तरह-तरह के पाखंड तोड़ते हैं।  भारत एक विचार की संकल्पना को बढ़ावा देना अब अनिवार्य हो गया है।  राम को राजनीति में संघ ने क्यों उतारा?  राम को राष्ट्रीय अस्मिता का लाभ कैसे मिला?  लानत राम

पत्रकारिता समाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है -चाँद फरीदी

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है! लखनऊ -सविधान दिवस पर "आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश इकाई द्वारासविधान दिवस पर पत्रकार हित मे आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया हैं! पत्रकार चाँद फरीदी प्रदेश अध्यक्ष 'आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश ने कहा कि सविधान दिवस पर हम उन पत्रकारों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी!  प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है! उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में जो एकता भावना है वो किसी भी राज्य में पत्रकारों के भीतर नहीं है बिना संगठन मे रहने वाले पत्रकारो की भी सेवा उत्तर प्रदेश के पत्रकार करते है! सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं! उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार एवं संगठन एक जुट होकर कार्य करे, पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करने की आवयश्कता है! पत्रकार काफी ताकतवर होते हैं! ताकत का सही

हर बच्चा समान अधिकार का हकदार -पूजा

चित्र
विश्व बाल दिवस पर बच्चों ने बाल हिंसा के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली! लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया के तत्वावधान में आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर "हर बच्चे के लिए समानता और समावेश" थीम पर बुद्धेश्वर स्थित एसएम लान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  जिसमें बच्चों ने केक काटकर धूमधाम से बाल दिवस मनाया और कार्यक्रम के अंत में बाल हिंसा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई जिसे सामाजिक कार्यकर्ता पूरन जी ने नीले गुब्बारे आसमान में उड़ाकर रैली को रवाना किया।  रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बडे व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में प्लेकार्ड लहराते हुए  "बच्चों के साथ हिंसा बंद करो" "शिक्षा और अपनों का प्यार यह सब है बच्चों का अधिकार" “बच्चों को पढ़ाना है-देश को आगें बढाना है”, “बाल मजदूरी बंद करो” “बाल विवाह बंद करों” जैसे जोरदार नारे लगाये।   आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया संस्था की संस्थापक सदस्य पूजा ने आज के दिन की महत्व को बताते हुए  बच्चों को शिक्षा से जोडने और बालश्रम, बाल विवाह से मुक्त समाज बनाने पर जोर देते हुए कहा

ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी!

मातृ दिवस 8 मई 2022 पर विशेष  ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी. जिसको नहीं देखा हमने. तुझसे बड़ी संसार की दौलत क्या होगी. मां के आंचल में खुशी, नैनों में ममता. इसी दुनिया में उसके कदमों तले स्वर्ग है. समृद्ध जीवन के लिए इसे रेखांकित करना ज़रूरी मां बिना ये दुनिया अधूरी है.. किशन भावनानी   भारतीय सभ्यता आदि-अनादि काल से बड़े बुजुर्गों, माता-पिता के सम्मान की सूचक रही है हमने धार्मिक ग्रंथों, पुराणों इतिहास में श्रवण कुमार जैसे अनेकों जीवंत प्रमाण हमने पड़े हैं कि मातापिता हमारे लिए ईश्वर अल्लाह के तुल्य हैं उन्हीं के चरणों में स्वर्ग है। चूंकि इस वर्ष मातृ दिवस 8 मई 2022 को मनाया जा रहा है इसीलिए हम आज मां की महिमा का वर्णन विस्तार से करेंगे  साथियों 1966 में फिल्म दादी मां का मज़रूह सुल्तानपुरी का लिखा एक गीत मन्ना डे, महेंद्र कपूर द्वारा मां की महिमा पर गाया गीत हैं, ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी, जिसको नहीं देखा हमने, तुझसे बड़ी संसार की दौलत क्या होगी। इसे हमारे आधुनिक युवा साथियों को बड़ी शिद्दत के साथ जरूर सुनना चाहिए।  मातृ दिवस मनाने का भी एक इतिहा

बगावती स्वर से राजनीतिक पारा चढ़ने लगा

सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर बगावती तेवरों से मुश्किलें बढ़ीं.. फिलहाल जीत के प्रति सभी प्रत्याशी आश्वस्त.. मुरारी श्रीवास्तव पीलीभीत। भाजपा हाई कमान की  विधानसभा के चुनाव के लिए  सूची जारी होते ही टिकट की लाइन में लगे कई दाबेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और इसके साथ ही गली कूंचों में विरोधी स्वर फूटने लगे। टिकट कट जाने से नाराज कई  दावेदारो का तो मन इतना कुंठित हो गया कि उन्होंने न कि भाजपा से  किनारा करने का मन बना लिया है  बल्कि तमाम आरोपों की झड़ी लगाते हुए चुनाव लड़ने तक की  चेतावनी दे डाली है। सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर बगावती स्वर फूटने से  राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है जिससे  इस सिहरन भरी ठंड होने के बाद भी  जीत का माहौल तैयार करने में लगे प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे है। लेकिन यह भी सत्य है कि सभी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई पड़ रहे हैं।  विदित हो कि भाजपा हाई कमान द्वारा जारी सूची में  पीलीभीत से संजय गंगवार , बीसलपुर से  विवेक वर्मा ,बरखेड़ा से  मौजूदा विधायक किशनलाल राजपूत की जगह पर स्वामी प्रवक्तानंद  तथा पूरनपुर विधानसभा से बाबूराम पासवान पर भरोसा जताया है।  बरखेड़ा से बिधायक क

खेतिहर मजदूरों की आत्महत्या बढ़ी -एनसीआरबी

मोदी के शासनकाल में किसानों के साथ-साथ अब  खेतिहर मजदूरों  की दुर्दशा अभिषेक शुभम  नई दिल्ली ।  नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट से पता चलता है कि  खेतिहर मजदूरों में आत्महत्या की संख्या 2019 में 4,324 से बढ़कर 2020 में 5,098 हो गई है - 18% की वृद्धि। हालांकि, किसानों के बीच आत्महत्या की संख्या 2019 में 5,957 से घटकर 2020 में 5,579 हो गई है - 6% की गिरावट। जबकि अधिकांश अन्य उद्योग – ऑटोमोटिव, टेक्सटाइल, रियल एस्टेट – कोविद महामारी के दौरान प्रभावित हुए थे, कृषि उद्योग ने पूरी तरह से कार्य किया और अर्थव्यवस्था में अपना समर्थन दिया। इसके बावजूद, सब्जी किसानों की दुर्दशा को उजागर करने वाली खबरें रोज़ सामने आती है, जो मांग कम होने के कारण अपनी उपज को औने-पौने दामों पर बेच रहे है या तो सडकों पर फेंक रहे थे। जहां 2020 में खेतिहर मजदूरों में आत्महत्या के मामलों में 18% की बढ़ोतरी हुई है.. वहीं किसानों में इस तरह की मौतों में 6% की कमी आई है.. महाराष्ट्र में कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक आत्महत्या की सूचना मिली है.. 28 अक्टूबर को जारी 'एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड इन इंडिया -

फौजी ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट

  विशेष संवाददाता   आगरा. फौजी ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट. बीएसएफ कर्मी ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर शव फंदे से लटकाया. शराब के नशे में धुत फौजी ने सूचना पर पहुंची पुलिस से भी की अभद्रता.  महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम, आरोपी हिरासत में थाना शमशाबाद पुलिस बल समेत. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, गढ़ी हरिचंद का पूरा मामला.

अडानी एयरपोर्ट के 1 वर्ष

चित्र
विभागो के कर्मियों को दिया गया प्रशंसा पत्र कार्यालय संवाददाता   लखनऊ। सरोजनीनगर छेत्र के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर सोमवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अदाणी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा हवाई अड्डा प्रचालन के हस्तांतरण के एक वर्ष पर चीफ़ एयरपोर्ट  आफ़िसर एस सी होता द्वारा केक काटकर और विभिन्न विभागों से सम्बंधित कर्मियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मान किया गया। अडाणी ग्रुप ने 2 नवम्बर 2020 से एयरपोर्ट का परिचालन शुरू किया था। इसके साथ ही बीते एक सप्ताह से चले सतर्कता जागरूकता सप्ताह का नुक्कड़ नाटक के ज़रिए कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ, विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा- पत्र वितरण कर समापन  किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में- होता ने कहा कि अडाणी ग्रुप द्वारा हवाई अड्डा प्रचालन को अपने हाथ में लेने के बाद हम लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहे।  यात्रियों को अनावश्यक कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे। पहली बार एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए यात्रियों की सहभागिता लेकर आयोजन किया जा रहा है। यात्

पिता को पहिए के नीचे कुचले देख बच्चा अब भी सदमे में

अभिषेक शुभम  लखीमपुर खीरी। पंद्रह वर्षीय राजदीप सिंह को अपने आघात से जूझना मुश्किल लगता है। अपने पिता को तेज रफ्तार महिंद्रा थार जीप से बाहर निकालने के अपने सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, वह उसे बचा नहीं सके। उसने देखा कि कैसे दो वाहन उसके पिता के शरीर पर एक के बाद एक दौड़े और वह असहाय रह गया। राजदीप के पिता, 35 वर्षीय दलजीत सिंह उन चार किसानों में से एक हैं, जिन्हें 3 अक्टूबर को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा के नेतृत्व में तीन वाहनों के काफिले ने कुचल दिया था।  दलजीत अपने बेटे राजदीप सहित अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आया था। पिता और पुत्र सैकड़ों अन्य किसानों के साथ अपने घरों की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से जीप आई और उनमें से कई को कुचल दिया। तेजी से आती  दो अन्य वाहन, एक स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर ने उन सभी को कुचल दिया, जो पहले से ही गंभीर रूप से घायल थे और जमीन पर पड़े थे।  राजदीप ने अपने पिता को खून से लथपथ देखा और एक दुखद मौत की तरफ जा रहे थे। भगदड़ जैसी स्थिति में वह मदद के लिए चिल्लाया। कुछ साथी प्रदर्शनक

धूम-धाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन?

चित्र
मिट्टी का केक  ?   विशेष संवाददाता  उन्नाव। सदर संवाददाता  राष्ट्र की बात  धीरज तिवारी से फोन पर  प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या मधू दीक्षित के पति वाई सी दीक्षित जो खुद को उन्नाव एल आई सी एडमिन प्रबन्धक है ने की अभद्रता। पत्रकार  राष्ट्र की बात  को दे रहे धमकी.. साथ ही दी राजेश वाजपेयी व अरूण अवस्थी से बात कर लूँगा दी धमकी.. क्यो गये मेरी पत्नी के स्कूल.. मामला उन्नाव के शेखपुर नरी, प्राथमिक.  विद्यालय का है जहां पर 24 सितम्बर जहां मीना का जन्मदिन को प्रशासन द्वारा बड़ी धूमधाम से बनाने का आदेश था, विद्यालय में भी मीना का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया, परंतु मिट्टी का केक काटकर स्कूल शिक्षकों द्वारा मीना का बर्थडे मैं मिट्टी का केक काटा गया।

मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

चित्र
  प्रीतपाल सिंह   लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया. इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया. श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.

मामला महिला के साथ हुई छेड़खानी का..

चित्र
  पुलिस थाने बुलाकर दे रही महिला से समझौते के लिए दबाव मिर्जापुर (लालगंज) ।  कोतवाली में गुलपत्ती पत्नी बलीराम और उनके परिवार द्वारा पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त हुआ । पीड़ित महिला ग्राम पंचायत महुलार ग्राम बरकछ के निवासी हैं और गुलपत्ती ने बताया कि 11 सितंबर 2021 को शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर से बाहर शौच के लिए सिवान में गई थी ।   उसी समय हमारे ही गांव का निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल बिंद ने चुपके से आकर हम को पकड़ा और हमारे साथ बदतमीजी और अश्लील हरकतें करने की कोशिश किया । उसी समय किसी प्रकार से अपना हाथ छुड़ाकर भागी और अपराधी सुरेंद्र के घर जाकर उसके माता-पिता व पत्नी सभी से इस बात की जानकारी दीए ।  रोते बिलखते अपने घर पहुंची समस्त परिवार से इस घटना की जानकारी दिए । सुबह होते ही 12 सितंबर 2021 को कोतवाली लालगंज में प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली प्रभारी को इस घटना से अवगत कराई! लेकिन 3 दिन हो गए अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया ।   बल्कि महिला व उनके परिवार को  बुलाकर समझौता करने के लिए लालगंज पुलिस दबाव बना रही है सुलह समझौता न करने पर पुलिस का कहना है कि अपराध

अन्तर्राष्ट्रीय प्रजातन्त्र दिवस पर विशेष

संयुक्त राष्ट्र संघ को और अधिक शक्तिशाली एवं प्रजातांत्रिक बनाकर ‘‘विश्व संसद’’ के रूप में विकसित करना चाहिए! -डा0 जगदीश गाँधी (1) संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रजातांत्रिक मूल्यों को बढ़ाने की घोषणा की :- संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल एसेम्बली ने वर्ष 2007 में 15 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया। इस प्रयास का उद्देश्य सदस्य देशों के नागरिकों में प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली के सिद्धान्तों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। प्रजातंत्र प्रणाली वे यूनिवर्सल मूल्य हैं जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सदस्य देश के नागरिक को अपनी पसंद के अनुसार आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक तथा सांस्कृतिक प्रणाली विकसित करने का स्वतंत्र अधिकार तथा मत होता है। संयुक्त राष्ट्र प्रणाली द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयासों को सदस्य देशों की सरकारों द्वारा आम सहमति से अपनाया गया। (2) लोकतंत्र के मायने है - जनता के लिए, जनता के द्वारा, जनता की सरकार:- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने कहा था कि ‘जनता के लिए, जनता के द्वारा, जनता की सरकार लोकतंत्र हैं अर्थात इसमें जनता ही महत्त्व

रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात से मचा हड़कंप

चित्र
उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री आशा मौर्य रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात विशेष संवाददाता    लखनऊ. सीतापुर में कुशवाहा समाज की एक बालिका 12 वर्षीय के साथ एक दरिंदे ने रात ने उसे दबोच कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और  उस बालिकाओं को खून से लथपथ भी किया और कई जगह शरीर पर चोट के निशान भी प्रकाश में आए हैं. इसी दौरान उस दरिंदे ने उसे गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी और भूसा भूसा मुंह में भरकर लाश फेंकी दी घटना की जानकारी कुशवाहा मौर्या शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा को मिली.   समाज बालिका के साथ हुए घटना को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश के आला अफसरों के साथ-साथ जिला सीतापुर के अफसरों को सख्त निर्देश दिए 24 घंटे में कांड का खुलासा नहीं हुआ तो एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन छेड़ देगा. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शासन एवं प्रशासन में मचा  हड़कंप.. निर्भया कांड बनाकर जन आंदोलन करेगा जिससे उत्तर प्रदेश के शासन के आला अफसरों को जिला सीतापुर के अफसरों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने पड़े