संदेश

मंजिल और भी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप एक सशक्त महिला हैं?

एक दिन, एक कंपनी में साक्षात्कार के दौरान, बॉस, जिसका नाम अनिल था, ने सामने बैठी महिला, सीमा से पूछा, आप इस नौकरी के लिए कितनी तनख्वाह की उम्मीद करती हैं? सीमा ने बिना किसी झिझक के आत्मविश्वास से कहा, "कम से कम 80,000 रुपये। अनिल ने उसकी ओर देखा और आगे पूछा, "आपको किसी खेल में दिलचस्पी है? सीमा ने जवाब दिया, जी, मुझे शतरंज खेलना पसंद है। अनिल ने मुस्कुराते हुए कहा, शतरंज बहुत ही दिलचस्प खेल है। चलिए, इस बारे में बात करते हैं। आपको शतरंज का कौन सा मोहरा सबसे ज्यादा पसंद है? या आप किस मोहरे से सबसे अधिक प्रभावित हैं? सीमा ने मुस्कुराते हुए कहा, वज़ीर। अनिल ने उत्सुकता से पूछा, "क्यों? जबकि मुझे लगता है कि घोड़े की चाल सबसे अनोखी होती है।" सीमा ने गंभीरता से जवाब दिया, "वास्तव में घोड़े की चाल दिलचस्प होती है, लेकिन वज़ीर में वो सभी गुण होते हैं जो बाकी मोहरों में अलग-अलग रूप से पाए जाते हैं। वह कभी मोहरे की तरह एक कदम बढ़ाकर राजा को बचाता है, तो कभी तिरछा चलकर हैरान करता है, और कभी ढाल बनकर राजा की रक्षा करता है।" अनिल ने उसकी समझ से प्रभावित होते हुए पूछा,

मैं हूं क्योंकि हम हैं!

 'उबुन्तु' एक सुंदर अफ्रीकी शब्द है! एक बार एक अंग्रेज़ पादरी अफ्रीका के 'कालाहारी रेगिस्तान' में गया था, वो जानना चाहता था कि कालाहारी जैसे कठोर वातावरण में बहुत कम भोजन और पानी के बावजूद ज़िंदा कैसे रहते हैं?  उसकी रिपोर्ट थी कि जिंदा रहने के लिए आदिवासियों को आपस में कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। यह जानने के लिए उसने विविध बच्चों को एक खेल खेलने के लिए कहा। उसने 'मिटाइयों से भरी डोकरी' दूर एक पेड़ के पास रख दिया और बच्चों ने कहा कि, जो बच्चा दौड़कर सबसे पहले उसे सभी मिठाइयां खाने को मिलेगा। यह सुनकर गरीब-भूखे बच्चे खुशी से चिल्लाने लगे। जैसे पादरी ने कहा : ... रेडी स्टेडी गो ! सभी बच्चों ने एक दुसरे का हाथ पकड़ लिया और सब के सब एक साथ पेड़ की ओर दौड़ पड़े, वहां जाकर उन्होंने मिठाइयाँ आप में बांट ली और महीने से भोजन करने लगे। यह दृश्य देखकर अंग्रेज पादरी हैरान रह गए, उन्होंने बच्चों से पूछा कि, उन लोगों ने ऐसा क्यों किया? बच्चों ने एक सुर में कहा:- "उबुंटू (उबंटू)" पादरी ने पूछा:- ये "उबुंतु" क्या होता है ? बच्चों ने बताया कि:- यह उनका काबिले का

आओ तानों (तंज़) से मुकाबला करें!

चित्र
प्रशंसा, निंदा और तानों को सहज भाव में लेना मंजिल तक पहुंचने का मंत्र -   यह तीनों ही क्षणिक प्रतिक्रिया मात्र.. तानों तंज़ के जरिए ईर्ष्या, द्वेष या परपीड़ा में खुशी ढूंढने वालों की उपेक्षा करें तो वे खुद अवसादग्रस्त हो जाएंगे.. किशन भावनानी  मानवीय स्वभाव की यह एक स्वाभाविक विशेषता रही है कि हम दूसरों की प्रतिक्रिया पर अत्यधिक निर्भर रहते हैं, यही हमारी आधुनिक डिजिटल युग में कमजोरी ज्ञात पड़ती है क्योंकि आज के प्रतियोगिता युग में अपने प्रतिद्वंदी को शाब्दिक पटखनी देने के लिए तानों तंज जैसे मजबूत कानूनी शेड प्राप्त हथियार और कोई नहीं है क्योंकि तानों और तंज से बिना किसी का नाम लिए शाब्दिक बाण छोड़े जाते हैं और तीर ठीक निशाने पर लगा और लक्षित व्यक्ति या पार्टी अवसाद में आई तो लक्ष्य भेदी व्यक्ति का मिशन सफल हो गया समझो!! और ताना या तंज ग्रहण करने वाले हम अवसाद में आ जाएंगे याने नुकसान हमें ही होगा। तानों, तंज की धमाचौकड़ी राजनीतिक व्यापारिक व्यवसायिक सामाजिक घरेलू और व्यक्तिगत स्तरपर भी खूब प्रचलित होते जा रही है क्योंकि इसमें नतो कोई टैक्स है और न ही कोई कानूनी झमेला!! बस कर दिया! हाल

मैनपुरी जिलाध्यक्ष और गणितज्ञ रत्नेश शाक्य प्रयागराज के प्रान्तीय सम्मेलन में हुए सम्मानित

चित्र
कार्यालय संवाददाता बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की एक प्रांतीय समीक्षा बैठक राज गार्डन मुंडेरा चुंगी प्रयागराज में आयोजित की गई!जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार यादव ने की। बैठक में बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें बेसिक शिक्षक के समस्याओं सहित संगठन की भी समीक्षा की गई इस बैठक में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, आकांक्षी जनपद स्थानांतरण, पति-पत्नी का एक स्थान पर स्थानांतरण, कई वर्षों से रुका प्रमोशन, मृतक आश्रित अध्यापकों के बच्चों को योग्यता पर नौकरी, अध्यापकों का  खंड शिक्षा अधिकारी तक प्रमोशन, प्रत्येक विद्यालय में चपरासी की व्यवस्था, प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अध्यापकों से अन्य गैर शैक्षणिक कार्य न कराया जाए, अध्यापकों को मेडिकल व्यवस्था दी जाय आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी है। कार्यक्रम के दौरान रत्नेश शाक्य ने स्वयं के द्वारा खोजे गए महासूत्रों के बारे में चर्चा की और बताया कि महासूत्र से सभी प्राकृतिक संख्याओं के लिए नियम कुछ ही पलों में बनाए जा सकते हैं।  महासूत्र क

किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन

चित्र
  थर्ड जेण्डर समाज उत्थान को लेकर जागरूकता अभियान रवि मौर्य अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद वीर नायक सिंह के मार्गदर्शन में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा के आवास, गुलाबबाड़ी अयोध्या में किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये जा रहे थर्ड जेण्डर समाज उत्थान के अधिकारों के बारें में जागरूक किया एवं किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मेरी पहचान प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी।  मेरी पहचान प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य का किन्नड़ समाज को साक्षर करना है..  रिचा वर्मा सामाजिक कार्यकर्त्री श्रीमती श्वेता द्वारा किन्नर समाज को साक्षर किया जाएगा, जिससे किन्नर समाज द्वारा अपने मूलभूत अधिकारों के बारे में जान सके। शिविर में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्त्री एवं जेल

पुलिस की नौकरी करने के लिये हिम्मत चाहियें?

चित्र
  पुलिस एक सुंदर शब्द स्नेहा (उर्फ शोभना) दुधरेजीया  पोरबंदर गुजरात पुलिस की नौकरी सब को पसंद है। वर्दी का खाखी रंग और  मिट्टी का खाखी रंग दोनों एक ही है। खाखी रंग की वर्दी कर्तव्य जिम्मेदारी, संघर्ष का परिचायक है।  जब पुलिस कि नौकरी मिलती है, तब सबको बहुत खुशी होती है। एक जुनून होता है, एक जोश होता है, देश की सेवा और देश के लोगों के सुरक्षा के प्रति।  जीवन जबतक है, कुछ ना कुछ  परेशानी आती  ही रहती है। छोटे-मोटे पड़ाव जीवन में आते जाते रहते है। परंतु कभी  कभी कुछ बड़ा कुछ ऐसा जीवन में हो जाता है जिसे जीवन भर भुलाया नही जा सकता,एवं जीवन भर  चुभता रहता है, दर्द देता रहता है। कभी कभी लोग अवसाद तक के शिकार हो जाते है , आत्मविश्वास टुट जाता है, और वो आत्महत्या की बात सोच लेते है, मनोबल कमजोर हो जाता है। एक घाव जो समय के साथ भर तो जाता है मगर वो इंसान अंदर से टुट जाता है। इस परिस्थिति से निकलकर यदि कोई पुलिस की नौकरी करता है तो वह दुनियां जीत लेता है। आप को पता है जब कोई खाखी पहनता है  तो उनकी जो भावनाएं होती है खाखी से लगाव जो होता है, उसके लिए, अन्य भावनाओं को अन्य किसी चीज के प्रति लगाव क

जलाओगे दिए तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन -सरदार पतविंदर सिंह

चित्र
  प्रमुख संवाददाता  प्रयागराज,  नैनी l  भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक  मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर  सिंह ने अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से नैनी-प्रयागराज के विभिन्न मोहल्ले-मोहल्ले मे भ्रमण कर लोगों के बीच में यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कुम्हार का घर रोशन करने के लिए दियाली का करें प्रयोगl सरदार पतविंदर सिंह जन जागरूकता करते हुए लोगों से अपील की कि दिन रात मेहनत कर दियाली बनाने वाले कुम्हार के घर रोशन करने के लिए मिट्टी की दियाली का उपयोग करें जिससे कुम्हार के घर खुशहाली व उमंग उत्पन्न हो सके अंधेरा कैसा भी हो किसी भी रूप में हो उससे निकलने का एक ही जरिया है दिया जलाएं l सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इस दीपावली में लोग मिट्टी की दिवाली खरीदेंगे और मां लक्ष्मी को मनाएंगे जहां लोगों का पूजा संपन्न होगा वही कुम्हार के घर की भी माली हालत में सुधार होगा दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दिवाली के दिया जलाएंl जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से रामकुमारप्रजापति  अभिषेक, हिमांशु, रितेश, नितेश, सत् यम, प्रियांशु,

महिला सिपाही ने कहा मौका मिला तो आजमा सकती हूं मॉडलिंग!

चित्र
  संजय गोस्वामी  आगरा। रिवाल्वर के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं सिपाही प्रियंका मिश्रा का 12 दिन बाद रविवार को इस्तीफा एसएसपी मुनिराज जी ने मंजूर कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट से परेशान होकर इस्तीफा दिया था। वह पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रही थीं। वहीं प्रियंका मिश्रा को पुलिस महकमे ने एक लाख 52 हजार रुपये जमा करने का नोटिस भी दिया है।  रिवाल्वर के साथ वीडियो के बाद सुर्खियों में आईं सिपाही प्रियंका मिश्रा  प्रियंका मिश्रा का कहना है कि वे अभी दूसरी नौकरी की तैयारी करेंगी और मौका मिला तो मॉडलिंग में भी जा सकती हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस विभाग की ट्रेनिंग के दौरान उन पर रुपये खर्च हुए थे। कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती हुई थीं।  झांसी में ट्रेनिंग के बाद पहली तैनाती थाना एमएम गेट में मिली थी। उन्होंने वर्दी में रिवाल्वर के साथ एक वीडियो बनाया था। इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा था। 24 अगस्त को यह वीडियो वायरल हो गया था। इसकी जानकारी पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था।  महिला सिपाही को इस्तीफे संग डेढ़ ला

प्रतिभा जिंदल को बनाया संयोजक

चित्र
  संजय कुशवाहा   आगरा। ताजनगरी की प्रमुख समाजसेविका व वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल को भारतीय जनता पार्टी ने महानगर का विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संयोजक बनाया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने प्रतिभा जिंदल का मनोनयन करते हुए शुभकामना दी और उम्मीद व्यक्त की है कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।  जैसा कि आप जानते हैं कि शहर की प्रमुख समाजसेविका व वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक प्रतिभा जिंदल अपने ट्रस्ट की ओर से महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व अन्य अभियान समय समय पर चलाती रहती हैं। पुलिस लाइन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र पर भी वे परिवारों के मामले सुलझाती हैं। साथ ही वे वार्षिक पत्रिका की मंथन संपादक व प्रहार सहित कई पुस्तकों की लेखक भी हैं। उनके इस मनोनयन पर अग्रवाल महासभा सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं व हार्दिक बधाईयां दी हैं।

मानवता को गर्व है -सरदार पतविंदर सिंह

चित्र
प्रयागराज ।  नैनी  “सब सिक्खन को हुकुम है गुरू मानियो ग्रंथ, गुरू ग्रंथ जी मानियो परगट गुरां की देह”। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी,प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि गुरू के सिक्ख, प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के जंगी और भयभीत माहौल को मद्देनजर रखते हुए वहां के हालातों को देखते हुऐ साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज की मर्यादा में किसी प्रकार का (विघ्न बाधा) गलती से भी ना आ पाए, इसलिए साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के तीनों स्वरूपों को सुरक्षित भारत में पहुँचवाया ।  सरदार  पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में बर्बर तालिबानी शासक से हिंदू, सिख परिवारों को बचाने हेतु विशेष विमान द्वारा उन्हें भारत लाने की मानवता पूर्ण पहल के लिए हार्दिक आभार आपकी इस पहल के लिए मानव सभ्यता सदैव आप की ऋणी रहेगी सुरक्षित भारत लाया गया तहे दिल से धन्यवाद है ।  सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि को दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के तीनों स्वरूपों को दिल्ली हवाई अड्डे पर भा

रेनबो हॉस्पिटल सभागार में हुई प्रेम गीतों की बारिश

चित्र
माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने सजाई महफ़िल विशेष संवाददाता    आगरा। माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के बैनर तले शनिवार शाम सिकंदरा रोड स्थित रेनबो हॉस्पिटल सभागार में प्रेम गीत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कवि कुमार ललित द्वारा शब्दबद्ध और सुप्रसिद्ध गायिका निशिराज द्वारा स्वरबद्ध और लयबद्ध पाँच प्रेम गीतों की बारिश में श्रोताओं के मन-प्राण भीग उठे। फिल्मांकन ने किया मंत्रमुग्ध  समारोह में प्रेम गीत 'दिल लापता है' के वीडियो फिल्मांकन ने मंत्रमुग्ध कर दिया। आगरा के विभिन्न स्थलों पर फिल्माए गए इस गीत में आगरा की निकिता श्रीवास्तव 'खुशबू' और गौरवांश ने अपने शानदार अभिनय से दिल जीत लिया। निर्देशन रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र और राजकुमार जैन का रहा। अतुल और नागेश ने वीडियो निर्माण एवं अमित गोयल ने वीडियो संपादन की भूमिका निभाई। मधुर गायकी और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति ने किया भाव विभोर इनके नृत्य से लगे चार चाँद तुम निकल कर आ गईं घर से।चल पड़े ज्यों बूँद अंबर से.. फिर न जाने कहाँ जाएँ हम। प्यार में डूब जाएँ सनम.. चलो इश्क की बारिशों में नहाएँ। घने इश्क का रंग खु

अन्नू टंडन हर एक फरियादी की फरियाद सुनती

चित्र
प्रसून अवस्थी  उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के गांव मवईया लायक निवासी बुजर्ग प्रेम नारायण दुबे एक दुर्घटना की वजह से चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे।  प्रेम नारायण दुबे की परेशानी की जानकारी होने पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने तत्काल ही एक ट्राई साइकिल का प्रबंध किया, अन्नू टंडन की तरफ से ट्राई साइकिल अंकित सिंह परिहार ने मवइया लायक पहुंच कर प्रेम नारायण दुबे  को सौंपी और उनको अपनी शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सूखे फूलों का निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान

किसानों की आय बढ़ाने में सहायक फूलों की खेती जितेंद्र मौर्य  आजमगढ़। प्रदेश में खुले फूलों की खेती करने लिए गुलाब, गुलदाउदी, क्रोसेन्ड्रा, गेंदा, चमेली, रजनीगंधा, मोलिया, गैलारडिया, गोम्फरेना, कमल, कनेर तथा चाईना ऐस्टर आदि की खेती खुले वातावरण में की जाती हैं इन पुष्पों के उत्पादन में भारत का दर्जा विश्व में द्वितीय स्थान पर है। उ0प्र0 सहित देश में लगभग 0.81 मिलियन टन फूलों का वार्षिक उत्पादन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में खुले फूलों की खेती की जाती है। जिसके अन्तर्गत किसानों को उद्यान विभाग द्वारा आवश्यक सहायता दी जाती है।   कर्तित फूलों की खेती में मुख्यतः गुलाब, कारनेशन, गुलदाउदी, ग्लैडियोलस, लिलियम, जरबेरा, आर्किड, एन्थरिंयम, एलस्ट्रोरिया, टयूलिप इत्यादि की खेती खुले खेत एवं नियंत्रित वातावरण में की जाती है। उच्च श्रेणी के कर्तित फूलों कों मुख्यतः निर्यात किया जाता है, जबकि इससे निम्न श्रेणी की गुणवत्ता वाले फूूलों को घरेलू बाजार में बेचा जाता हैं कर्तित फूलों का उत्पादन प्रदेश में काफी हो रहा है। कर्तित फूलों के उत्पादन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान कर्नाटक व उत्तर प्रदेश का है। फूलों के

पैसा जरुरी है पर Passion उससे भी ज्यादा जरुरी!

चित्र
प्रतिभा प्रयास करती है प्रलाप नहीं करती शिखर कुशवाहा   22 वर्षीय युवा एक माह में 28 दिन विदेश यात्रा करता  हैं।  फ्रांस ने उसे अपने यहां नौकरी करने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें उसे 16,00,000 (सोलह लाख) रुपए प्रतिमाह वेतन, 5 बीएचके मकान और ढाई करोड़ की कार देने का प्रस्ताव दिया गया। परंतु उसने यह बड़ी ही विनम्रता से अस्वीकार कर दिया, क्योंकि प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को उसका संविलियन करने के आदेश दे दिए गए थे आइए, वह बालक कौन है इसके बारे में हम जानें- भाग एक:- मैसूर, कर्नाटक के निकट दूरस्थ ग्रामीण अंचल में कदईकड़ी में जन्मा बालक‌। पिता कृषक। पिता की आय महज 2000 रुपये मासिक। बचपन से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रति रुचि। प्राथमिक कक्षा से ही निकट के साइबर केफे में जाता और दुनिया भर की एविएशन स्पेस  वेबसाइट में डूबा रहता  टूटी फूटी भाषा में वैज्ञानिकों को  ई मेल भेजता वह इंजीनियरिंग करना चाहता था पर आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बीएससी भौतिक करना पड़ा। छात्रावास शुल्क अदा न करने के कारण उसे वहां से निकाला गया। वह मैसूर बस स्टैंड पर सोता और सार्

राज्य की जनता 2022 के इंतजार में -सपा

  भाजपा सरकार अधिकारियों की शंटिग करती रहती है?  प्रियंका सिंह लखनऊ ।  जब कुछ करना नहीं तो भाजपा को अधिकारी-अधिकारी खेलना ही भाता है। एक अधिकारी दिल्ली से लखनऊ भेजे गए उन्हे काम नहीं करने दिया गया। पं0 बंगाल में काम कर रहे अधिकारी को काम करने नहीं दिया जा रहा है।  पश्चिम बंगाल में चुनी हुई सरकार के साथ चुनाव में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर ले रही है यह संघीय ढांचे की मूल भावना की अवहेलना और लोकतंत्र के विरूद्ध भाजपा की साजिश की रणनीति है। निहित स्वार्थवश भारी बहुमत में आई ममता सरकार को परेशान किया जा रहा है। एक छोटे मुद्दे को बेवजह प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर भाजपा ने अपनी किरकिरी कराई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का डबल इंजन 8 वर्षो से यार्ड में ही खड़ा है। राज्य सरकार के 4 वर्ष और इसी अवधि में केंद्र के 4 वर्षो में डबल इंजन टस से मस नहीं हुआ। विकास योजनाएं प्लेटफार्म पर इंतजार में हैं। कोई पूछने वाला नहीं। भाजपा सरकार अधिकारियों की शंटिग करती रहती है। उन्होंने कोरोना को भी प्रदेश में मॉडलिंग मंच बना दि

किन्तु इंसान कभी-कभार ही आता है!

लस्सी का गिलास लखनऊ  में एक चर्चित दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त-यार आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थे कि एक लगभग 70-75 साल की बुजुर्ग स्त्री पैसे मांगते हुए मेरे सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो गई। उनकी कमर झुकी हुई थी, चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी। नेत्र भीतर को धंसे हुए किन्तु सजल थे। उनको देखकर मन मे न जाने क्या आया कि मैने जेब मे सिक्के निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया.  "दादी लस्सी पियोगी?" मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुईं और मेरे मित्र अधिक।  क्योंकि अगर मैं उनको पैसे देता तो बस 5 या 10 रुपए ही देता लेकिन लस्सी तो 25 रुपए की एक है। इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी के द्वारा मुझे ठग कर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी। दादी ने सकुचाते हुए हामी भरी और अपने पास जो मांग कर जमा किए हुए 6-7 रुपए थे, वो अपने कांपते हाथों से मेरी ओर बढ़ाए। मुझे कुछ समझ नही आया तो मैने उनसे पूछा, "ये किस लिए?" "इनको मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे चुका देना बाबूजी!" भावुक तो मैं

वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

चित्र
  विशेष संवाददाता   प्रयागराज ।   उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में विजयी घोषित किये गये ग्राम पंचायत उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण वर्चुअल रूप में हुआ। प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये ।  नोडल अधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रधान उम्मीदवारों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रयागराज में करछना विकास खंड के बरदहा गांव में वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वंदना बृजेश मौर्या को करछना उपजिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा प्रधान के रूप में उनकी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वैश्विक महामारी से गाँव को बचाना है। गाँव के सभी इलाकों को सेनेटाईज कराया गया है।  ग्रामीणों को सरकार के निर्देशों के मुताबिक जागरूक किया जा रहा है - बृजेश बृजेश मौर्या ने बताया की लोगो को वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह के प्रति जागरूक करते हुये वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन में लोगो को मदद की जा रही है। बुजुर्गो को पहली प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट करवाया जा रहा है।  उन्होंने

सफाई कर्मियों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में किया गया सफाई

चित्र
शिवचरण    मिर्जापुर. विकासखंड सिटी ग्राम सभा करनपुर में नए ग्राम प्रधान रन्नो देवी के बड़े बेटे के देख रेख में प्राथमिक विद्यालय करनपुर के रोड व फील्ड सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है जिसमे धर्मेंद्र कुमार बिंद के मौजूदगी में यह साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है.  कुछ सम्मानित व्यक्ति भी शामिल थे जैसे ग्राम पंचायत सदस्य हरिशंकर बिन्द व रमेश चंद्र बिंद व सूरज बिंद व राजकुमार दुबे तथा सफाई कर्मियों के नाम इस प्रकार शामिल हैं जो कि इस समय सफाई कर रहे हैं. नोडल मंजय कुमार सिंह के देखरेख में सफाई कर्मिय राम जी व अभय कुमार व आदि सफाई कर्मी उपस्थित थे.

पुलिस विभाग व खुटार पुलिस में गहरे शोक की लहर

चित्र
  प्रधान आरक्षक के निधन पर पुलिस अधीक्षक ने जताया दु:ख पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत खुटार चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन पर जिलेवासियों समेत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने दुख जताते हुए कहा है कि सीधी जिले के ममदर निवासी दिनेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के सुपुत्र सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन से आहत हूं।  वीर सपूत ने पुलिस का फर्ज निभाते हुए सड़क दुर्घटना में शिकार हुये हैं। दुख इस बात का है कि एक बार फिर हमने अपने जिले के एक जांबाज जवान को खो दिया जो सिंगरौली जिले के खुटार में पदस्थ रहते हुए अपना फर्ज निभाते रहे। बीते 5 दिन पहले सड़क दुर्घटना में खुटार चौकी के प्रधान आरक्षक सतेंद्र अग्निहोत्री को सर में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू बनारस के लिए रेफर किया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बीती रात लगभग 02.30 पर उनका निधन हो गया। बनारस से उनका पार्थिव शरीर उनकेे गृह ग्राम सीधी जिले के ममदर पहुचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान आरक्षक के निधन से सिंगरौली प

संघर्ष और मेहनत से जीवन मे सब कुछ पाया जा सकता

चित्र
अंकित पांडे  भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के होलपुर में मंगलवार को करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान रिंकू सिंह राजपूत को माला फूल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अमेरिका में जीतने की बधाई दी। इस मौके पर सभी ने देश के लाल रिंकू सिंह  के साथ फोटो भी लिया। रिंकू सिंह ने कहा कि बीते 26 जनवरी को अमेरिका में जीत के बाद गांव आया हूं जिससे अपने लोगो खासकर पिताजी के साथ रहकर एक नई ऊर्जा और आशीर्वाद मिल सके। जिससे जब अगली बार रिंग में उतरु तो पता चले कि कोई हिंदुस्तान का नौजवान रिंग में उतरा है। और पूरे देश के लोगो को गर्व हो कि अपने तिरंगे का परचम पूरे विश्व मे हमेशा लहरे।  रिंकू सिंह ने कहा कि गांव तो गांव होता है।  गांव के युवाओं का आह्वान किया कि जीवन मे संघर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हैं। बिना संघर्ष के केवल हरी घास ही होती है। जब आप संघर्ष करेंगे तभी कामयाबी की सीढ़ियों तक पहुँचेंगे। सभी युवाओं के लिए भगवान से प्रार्थना की कि सभी लोग तरक्की करे और देश का नाम रोशन करे। कहा कि लोग अपनी मेहनत और संघर्ष से मुझसे भी आगे बढे। इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष